कुलपति मिथिला विश्वविद्यालय
रिपोर्ट: अभिनव कुमार
दरभंगा. सीईटी-बीएड-2023 और शिक्षा शास्त्री की परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. सीईटी-बीएड-2023 के लिए 11 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं. वहीं एडमिट कार्ड 30 मार्च से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे. सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया की परीक्षा 8 अप्रैल से होगी.
पुरुष से ज्यादा महिलाओं ने किया आवदेन
LNMU के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिहं ने बताया कि आवेदकों को सीईटी-बीएड-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह का समय दिया गया था . इस दौरान राज्य भर के 1,84,233 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किया. इसमें 96,673 महिला एवं 84,560 पुरूष शामिल हैं.
ध्यान देने योग्य बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरूष अभ्यर्थियों से अधिक है जो यह दर्शाता है कि महिलाओं का इस पाठ्यक्रम के प्रति अधिक रुझान होने लगा है. वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.शिक्षा शास्त्री अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में ही होगा.प्रत्येक शहर में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे.
11 शहरों में केंद्र, शामिल होंगे 1,84,233 अभ्यर्थी
सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं . इसमें पटना शहर का परीक्षा केंद्र 53,172 संख्या के साथ अभ्यर्थियों की पहली पसंद हैं. वहीं दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 26,269; मुजफ्फरपुर के केंद्रों के लिए 22,141; गया के केंद्रों के लिए 13,795; मधेपुरा के केंद्रों के लिए 13,570; आरा के केंद्रों के लिए 11,683; पूर्णियॉं के केंद्रों के लिए 10,494; भागलपुर के केंद्रों के लिए 9,775; छपरा के केंद्रों के लिए 8,230; मुंगेर के केंद्रों के लिए 7,762 और हाजीपुर के केंद्रों के लिए 7,117 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
30 मार्च को एडमिट कार्ड होगा डाउनलोड
प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 30.03.2023 से प्रवेश-पत्र डाउनलॉड कर सकेंगे.दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की प्रस्तावित तिथि एवं समय दिनांक 08.04.2023 (शनिवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक है. अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा.इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News in hindi, Education news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के