होम /न्यूज /education /जरूरी खबर: CET एंट्रेंस के बिना B.ED में लिया एडमिशन, तो अमान्य घोषित होगी डिग्री

जरूरी खबर: CET एंट्रेंस के बिना B.ED में लिया एडमिशन, तो अमान्य घोषित होगी डिग्री

admission in B.ed: जानिए बीएड से कौन से एंट्रेंस देना जरूरी है.

admission in B.ed: जानिए बीएड से कौन से एंट्रेंस देना जरूरी है.

CET entrance for bed: हाल ही में Ludhiana’s Malwa Central Girl’ College का वाकया सामने आया. जिसमें स्टूडेंट्स ने कॉलेज ...अधिक पढ़ें

    entrance for b.ed admission:  बी.एड. में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए. हर एक राज्य में बीएड में दाखिला क्वालीफाइंग एग्जाम कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, CET(Common Entrance Test) पास करने वाले को दिया जाएगा. CET पास करने वाले स्टूडेंट्स 2 साल के फुल टाइम रेगुलर कोर्स में दाखिला पा सकेंगे. देशभर में अब बीएड में दाखिले के लिए हर एर राज्य का अपना CET एग्जाम होता है. यदि कोई यूनिवर्सिटी आपको बिना एंट्रेंस के दाखिला देना ऑफर कर रही है. तो उसे स्वीकार न करें. वरना बाद में डिग्री अमान्य घोषित हो जाएगी.

    बिहार से बीएड के लिए बिहार b.ed CET एंट्रेंस
    CET एंट्रेंस कराने की जिम्मेदारी हर एक राज्य के तमाम विश्विविद्यालयों के चांसलर की होती है. चांसलर की ओर से एग्जाम कराने की जिम्मेदारी किसी भी यूनिवर्सिटी या स्टेट बोर्ड को दी जाती है. CET के जरिए उस राज्य के NCTE यानि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन से मान्यता मिलती है. इसी मान्यता के जरिए सरकारी प्राइवेट कॉलेजों में बीएड की सीटों पर मेरिट के हिसाब से दाखिला मिलता है.  बिहार से बीएड के लिए बिहार b.ed CET एंट्रेंस देना होता है. झारखंड से बीएड के लिए झारखंड CET एंट्रेंस देना होगा. मान्यता प्राप्त जगहों  की जानकारी  के लिए ncte.gov.in पर जाएं.

    एंट्रेंस के बिना नहीं हुआ दाखिला
    हाल ही में Ludhiana’s Malwa Central Girl’ College का वाकया सामने आया. जिसमें स्टूडेंट्स ने कॉलेज के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज की ओर से उनका साल बर्बाद किया गया. कॉलेज ने उनसे कहा था कि उनका दाखिला बिना एंट्रेंस के हो गया है लेकिन बीएड की परीक्षा के समय उन्हें बताया कि उनका दाखिला नहीं हुआ है. छात्रों का आरोप है कि मैनेजमेंट ने उन्हें समय पर यह सूचना नहीं दी कि उनके प्रवेश की पुष्टि नहीं हुई है, जिससे उनका पूरा शैक्षणिक वर्ष खतरे में पड़ गया है. छात्रों ने रेगुलर क्लास ली, उन्हें पहचान पत्र जारी किए गए और नियमित छात्रों की तरह उत्सवों में भाग लिया. उन्होंने अपनी सीट ब्लॉक करने के लिए ₹ 5,000 का टोकन मनी भी जमा किया था.

    ये भी पढ़ें-
    IPS Story: इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से थर-थर कांपते हैं बदमाश, कर चुके हैं 300 एनकाउंटर, जानिए पूरी कहानी

    Success story: एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट IPS की कहानी, IIT से की पढ़ाई, इंजीनियर की बजाय बन गए अफसर

    Tags: Admission Guidelines, B.Ed, Education news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें