नई दिल्ली (CGBSE 12th Toppers List, Chhattisgarh Board Results 2022, CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2022, cgbse.nic.in, cgbse.net, results.cg.nic.in). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट माशिमं मुख्यालय से जारी किए गए हैं. हायर सेकेंडरी में 79.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 81.15 प्रतिशत छात्राएं हैं और 77.03 प्रतिशत छात्र.
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल बोर्ड रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 72 दिन पहले जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और chhattisgarh.indiaresults.com पर चेक किया जा सकता है.
1- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुंती ने 491 अंकों के साथ टॉप किया है. इन्हें 98.20 प्रतिशत हासिल हुए हैं. इन्होंने आदर्श ग्राम्य भारती एच एस स्कूल, रायगढ़ से पढ़ाई पूरी की है.
2- दूसरे नंबर पर खुशबू वाधवानी हैं. इन्होंने 482 अंकों के साथ 96.40 प्रतिशत हासिल किए हैं.
3- तीसरे नंबर पर रेणुका चंद्रा ने 95.80 प्रतिशत के साथ 479 अंक हासिल किए हैं.
4- फर्स्ट 3 फीमेल टॉपर्स के बाद रितेश साहू ने 478 अंकों के साथ 95.60 प्रतिशत स्कोर किए हैं.
1- कुंती साव – 491 नंबर
2- खुशबू बाधवानी – 482 नंबर
3- रेणुका चंद्रा – 479 नंबर
4- रितेश कुमार साहू – 478 नंबर
5- शिवम साव – 477 नंबर
6- अक्षय शर्मा – 477 नंबर
7- श्रेया पांडे – 475 नंबर
8- ज्योती – 475 नंबर
9- एकांत प्रधान – 475 नंबर
10- जितेंद्र बरिया – 474 नंबर
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Board Results 2022 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2 घंटे में होगा जारी, पढ़ें लाइव अपडेट
UPSC Exam: पहली कोशिश में बन जाएंगे टॉपर, ऐसे करें IAS Exam की तैयारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th results, Chhattisgarh Board Results, छत्तीसगढ़