नई दिल्ली. CGBSE Class 10th Toppers list: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की. ऐसे स्टूडेंट जो परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना परीक्षा परिणाम मांसिम की आधिकारिक वेबसाइट के साथ News 18 की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सुमन पटेल और सोनिया बाला ने टॉप किया है.
बता दें कि सुमन पटेल के पिता देव कुमार पटेल रायगढ के सरकारी स्कूल जैम जोरी के शिक्षक हैं. सुमन की मां गृहणी हैं और एक छोटा भाई भी है. सुमन के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी प्रशासनिक अधिकारी बने.
सुमन पटेल (रैंक 1)
सोनाली बाला (रैंक 1)
आशिफा शाह (रैंक 2)
दामिनी वर्मा (रैंक 2)
जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
काहेफ अंजुम (रैंक 2)
कमलेश सरकार (रैंक 2)
मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
कृष्ण कुमार (रैंक 3)
ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)
पिछले साल नहीं जारी हुई थी टॉपर्स लिस्ट
बता दें कि इस साल बोर्ड के द्वारा टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है. जबकि पिछले सत्र में कोरोना की लहर के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था जिसके कारण टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई थी.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Board Results 2022 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 1 घंटे में होगा जारी, सभी तैयारियां हुई पूरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th Board result, Board result, Chhattisgarh Board Results