Chhattisgarh Board Class 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाई स्कूल का पास प्रतिशत 74.23 है और 12वीं का पास प्रतिशत 79.30% है. 10वीं में 78.84 बालिकाएं और 69.07 बालक पास हुए. 12वीं में 81.15% बालिकाएं, 77.03% छात्र पास हुए. जानें पिछले सालों का रिकॉर्ड.
12वीं का रिकॉर्ड
2022- 12वीं का पास प्रतिशत 79.30%
2021- कुल पास प्रतिशत 97.43%
2020- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.59%
2019- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.43 %
10वीं का रिकॉर्ड
2022- हाई स्कूल का पास प्रतिशत 74.23 %
2021- सभी पास
2020- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.62%
2019- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 68 प्रतिशत%
2021 में 10वीं का रिजल्ट
सभी छात्र पिछले साल सीजीबीएसई 10वीं में पास हुए हैं.
2020 में 10वीं का रिजल्ट
2020 में 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.62 प्रतिशत था. कक्षा 10 में लड़कियां 76.28 प्रतिशत, लड़के 70.53 प्रतिशत पास हुए थे.
2020 में कक्षा 12 के टॉपर
2020 में कक्षा 12 की परीक्षा में, टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था, उसके बाद श्रेया अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. तीसरे स्थान पर बिलासपुर के ताकाहतपुर की तनु यादव ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए.
2019 में कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत
CGBSE परिणाम 2019 में, कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 68 प्रतिशत था. लड़कियों का पास प्रतिशत 77.70 प्रतिशत और लड़कों का 68.25 प्रतिशत रहा.
CGBSE कक्षा 12 का 2021 में कुल पास प्रतिशत
पिछले साल 2021 में कुल पास प्रतिशत 97.43 प्रतिशत था. 2,84,160 छात्रों में से 2,71,155 छात्रों को प्रथम श्रेणी में रखा गया था और 5,570 ने सेकंड डिविजन और 79 छात्रों ने तृतीय श्रेणी के परिणाम प्राप्त किए थे.
2020 में 12वीं का पास प्रतिशत
2020 में, कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.59 प्रतिशत था. 12वीं कक्षा में, लड़कियों ने 74.70 प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 82.02 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया था.
2020 में 10वीं की टॉपर
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की प्रज्ञा कश्यप ने 2020 के सीजीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में टॉप किया था. उसने 600 या 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
2019 में 12वीं का पास प्रतिशत
2019 में, कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.43 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Board Results 2022 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर डिटेल जानें, पढ़ें लाइव अपडेट
Chhattisgarh board result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इन 5 स्टेप्स में करें चेक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th Board result
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं