CISCE, ICSE 10th ISC 12th Semester 2 Date Sheet 2022: परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव
नई दिल्ली. Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने मार्च 2022 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन कराने वाले स्टूडेंट छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 83 हजार छात्रों ने नामांकन किया है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 की समय सारणी के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. खास बात यह है कि इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ परीक्षा ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
School Reopen: झारखंड में इस तारीख से खुल जाएंगे सभी स्कूल, ऑफलाइन परीक्षा में रहेगी रोक, जानें डिटेल
IGNOU January 2022 admissions: इग्नू जनवरी 2022 सेशन में दाखिले की लास्ट डेट 28 Feb
Chhattisgarh Board Exam 2022: एग्जाम सेंटर पर 9 बजे से पहले पहुंचना होगा
बता दें कि बोर्ड एग्जाम के लिए सभी विषयों की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे से पहले ही पहुंचने की सलाह दी गई है. सुबह 9:05 बजे प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे. 10 मिनट प्रश्न पत्रों को पढ़ने के बाद परीक्षार्थी 9:15 मिनट से प्रश्नों के उत्तर लिख सकते हैं.
.
Tags: Board exam, Chhattisgarh Board Results, Education news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!