CGBSE Class 10th, 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (CGBSE Class 10th 12th Result 2022) जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किया. स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cgbsc.nic.in और hindi.news18 पर भी चेक कर सकते हैं. 12वीं में 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी शामिल और 10वीं बोर्ड में करीब 5 लाख छात्र शामिल हुए थे.
10वीं का रिजल्ट
-हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण.
-78.84 बालिकाओं और 69.07 बालक हुए उत्तीर्ण.
देखें टॉपर्स की लिस्ट- CGBSE Class 10th Result 2022 टॉपर्स लिस्ट
दसवीं के टॉपर्स-
सुमन पटेल (रैंक 1)
सोनाली बाला (रैंक 1)
आशिफा शाह (रैंक 2)
दामिनी वर्मा (रैंक 2)
जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
काहेफ अंजुम (रैंक 2)
कमलेश सरकार (रैंक 2)
मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
कृष्ण कुमार (रैंक 3)
ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)
टीचर की बेटी बनी दसवीं टॉपर
सुमन पटेल के पिता देव कुमार पटेल रायगढ़ के सरकारी स्कूल जैम जोरी के शिक्षक हैं. पिता चाहते हैं बेटी प्रशासनिक अधिकारी बने. बेटी आगे की पढ़ाई बायोलॉजी से करना चाहती है. मां गृहणी हैं. उनका एक छोटा भाई भी है.
12वीं का रिजल्ट
-हायर सेकेंडरी 79.30 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण.
-81.15 बालिकाएं, 77.03 छात्र रहे उत्तीर्ण.
देखें टॉपर्स की लिस्ट- CGBSE Class 12th Result 2022 टॉपर्स लिस्ट
12वीं में टॉपर बने रितेश साहू बालोद जिले के हैं. वह जिले के झलमला गांव का निवासी है. रितेश साहू के पिता शासकीय स्कूल झलमला में शिक्षक हैं. रितेश स्कूली शिक्षा के बाद लखनऊ में एनडीए की कोचिंग कर रहा है.
hindi.news18 पर रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए बॉक्स में मांगी गई डिटेल भरें
इस तरह से चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2022
1- छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर जाएं.
2- होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
3- 10वीं या 12वीं के परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
4- वहां रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल डिटेल्स एंटर कर सबमिट करें.
5- बोर्ड रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखेगा.
6- रिजल्ट डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
स्कूल से मिलेगी मार्कशीट
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 (CGBSE Board Exam 2022) की मार्कशीट परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद स्कूल से मिलेगी. . छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट में विषयवार अंक, ग्रेड, पर्सनल डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Board Results 2022 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर डिटेल जानें, पढ़ें लाइव अपडेट
Chhattisgarh board result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इन 5 स्टेप्स में करें चेक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th Board result, 12th results