UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2022: परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया जाएगा.
नई दिल्ली. Civil Service Exam: यदि आपने सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम 50, लेकिन सामान्यतया 55 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया है, तो ऊपरी तौर पर देखने से यह ज्यादा या कठिन नहीं लगता. खासकर ऐसा इसलिए, क्योंकि इस परीक्षा का पैटर्न पूर्णतः वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है, जिसमें सही होने पर पूरे नंबर मिलते हैं. हां, गलत होने पर 33 प्रतिशत निगेटिव मार्किंग का नियम मन में थोड़ा संदेह जरूर पैदा कर देता है. लेकिन यह संदेह उस समय एक ठोस भय में परिवर्तित हो जाता है, जब आप पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों में पूछे गये प्रश्नों को पढ़कर सही विकल्प तक पहुंचने की जद्दोजहद करते हैं.
एक तो अर्थशास्त्र, भूगोल और विज्ञान जैसे विषयों से पूछे गये प्रश्नों को समझने में ही दिक्कत होती है. फिर यदि प्रश्न समझ में आ भी गये, तो विकल्पों का भूल-भूलैया भटकाने लगता है. किन्तु आप आशा का दामन बिल्कुल भी न छोड़ें. मैं आपको यहां इस टारगेट को हासिल करने का एक व्यावहारिक फार्मूला बता रहा हूं. यह फार्मूला आजमाया हुआ है, और जमकर काम करता है. मुझे विश्वास है कि यह आपके लिए भी काम करेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Education : यूपी में TET की तर्ज पर मदरसा शिक्षक बनने के लिए अब MTET करना होगा पास
Govt Jobs 2022: इस संस्थान में हो रही है मैनेजर पदों पर भर्ती, आज ही कर लें आवेदन
आप शायद जानते ही होंगे जनरल स्टडीज के मुख्यतः चार स्तभ होते हैं, प्री के भी और मेन्स के भी. ये चार मुख्य विषय हैं – भूगोल, इतिहास, राजनीतिविज्ञान और अर्थशास्त्र. पिछले दस सालों के पेपर्स में एक भी साल आपको ऐसा नहीं मिलेगा, जिस वर्ष प्री में इन चारों विषयों से कम से कम 60% प्रश्न न पूछे गये हों. अधिकतम यह 72% तक रहा है. फिलहाल हम यहां किसी तरह का जोखिम न उठाते हुए 60% ही मानकर चलते हैं. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि यदि आप इन चारों विषयों की बहुत अच्छी तैयारी कर लेते हैं, तो आपको अन्य कुछ पढ़ने की जरूरत ही नहीं है. लेकिन यहां ऐसा निष्कर्ष निकालना सही नहीं होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि आप चाहे कितनी भी अच्छी तैयारी क्यों न कर लें, पूछे गये सभी प्रश्नों को हल कर पाना एक स्वप्न देखने जैसा है. तो फिर आपको करना क्या चाहिए, आइए देखते हैं.
इन चार विषयों की करनी होगी अच्छी तैयारी
हो सकता है कि इन चारों विषयों में एक या दो विषय आपको अच्छे न लगते हों. लेकिन क्या आपके पास इस तरह की कोई च्वाइस है कि आप उस विषय का छोड़ दें, या उसमें कोई ढील दे दें. बिल्कुल भी नहीं. ऐसा करने का अर्थ होगा, स्वयं को मुख्य परीक्षा के सफल प्रतियोगियों की सूची से गायब कर देना. मेन्स के सामान्य अध्ययन के कुल चार पेपर्स; लिखित परीक्षा के कुल 1750 अंकों में से एक हजार अंक कवर करते हैं. और इन एक हजार अंकों में लगभग 600 अंकों पर केवल इन चार विषयों का ही अधिकार है. यहां मैं इन चार विषयों को एक बार फिर से दुहराना चाहूंगा – भूगोल, इतिहास, राजनीतिविज्ञान एवं अर्थशास्त्र. जाहिर है कि आपको इन चारों की अच्छी तैयारी करनी ही है, चाहे मजबूरी में ही सही.
इस फॉर्मूले से करना होगा पेपर सॉल्ब
अब मैं फार्मुले पर आता हूँ. पहले फार्मुले के अन्तर्गत आपको इन चार विषयों से पूछे गये 60 प्रश्नों में से (पूछे जाने वाले कुल प्रश्न सौ होते हैं) 70% प्रश्न सही करने हैं. यानी कि आपने 60 में से 42 सही कर लिये. दूसरे शब्दों में आपका स्कोर 42% हो गया. अब शेष 40 प्रश्नों में से यदि आप 8 प्रश्न भी सही कर लेते हैं, यानी कि शेष प्रश्नों का 20%, तो आपका स्कोर 50% पहुंच जायेगा. दूसरे फार्मुले में थोड़ा सा परिवर्तन है. इसके अन्तर्गत आप चार विषयों वाले कुल 60 प्रश्नों में से 60% यानी कि कुल 36 प्रश्न सही करेंगे. शेष 14 प्रश्नों की भरपाई आपको अन्य 40 प्रश्नों से करनी होगी. यह रणनीति आपको तैयारी में भटकाव और दिमागी भ्रम से बचाकर उसे एक ठोस रूप दे सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Civil Services, Civil Services Examination, Education news
अपने ही बच्चों को मार डालते हैं ये 7 जानवर, फिर बना लेते हैं अपना भोजन! जानें क्यों करते हैं शिशु-हत्या
सलमान खान इंस्टा पर 36 को करते हैं फॉलो, एक्स-गर्लफ्रेंड से लेकर करीबी शामिल, लिस्ट में चौथा नाम बेहद शॉकिंग
बंगाली इंडस्ट्री में नहीं मिला काम, मजबूरी ने कराया B ग्रेड फिल्मों का रुख, फिर भोजपुरी इंडस्ट्री से चमकी किस्मत