CLAT 2023 से NLU की 22 ब्रांच में एडमिशन होगा.
CLAT 2023 Admit Card Release Date: अगर आप भी विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते हैं और इसके लिए होने वाली क्लैट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए ज़रूरी ख़बर है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, CLAT 2023 परीक्षा को आयोजित कराने वाली संस्था कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने परीक्षा संबंधित सभी महत्वपूर्ण डेट्स जारी कर दी हैं. जिसमें परीक्षा के एडमिट कार्ड आने से लेकर रिज़ल्ट डेट तक की जानकारी शामिल है. ऐसे में आप सभी तिथियां नीचे चेक कर लें.
बता दें कि क्लैट 2023 के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आने के बाद कैंडिडेट उसे ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं क्लैट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में एवं 2-4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा पूरी होने के बाद अब 18 दिसंबर को ही इसकी प्रोविजनल आंसर की भी रिलीज़ कर दी जाएगी और आंसर की में दिए गए उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 19 दिसंबर तक का मौक़ा दिया जाएगा. दर्ज आपत्तियों के आधार पर क्लैट की फ़ाइनल आंसर की 24 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी. वहीं रैंक लिस्ट भी दिसंबर के आख़िरी सप्ताह में संभावित है. हांलाकि इसकी सटीक डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है.
बताते चलें कि परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक होगा. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: NPCIL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरी
SAIL Recruitment 2022: डिप्लोमा और है ये डिग्री, तो SAIL में नौकरी पाना आसान, बिना एग्जाम होगा चयन, अच्छी है सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Competitive exams, Education