CLAT Exam Tips: क्लैट की परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स.
नई दिल्ली: CLAT Exam Preparation Tips: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, CLAT 2022 के फॉर्म भरे जा चुके हैं. लॉ के छात्र इस परीक्षा को देते हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाना है. ऐसे में क्लैट की तैयारी के लिए छात्रों के पास अब अधिक समय नहीं बचा है. इसलिए छात्रों को तैयारी के लिए एक स्मार्ट स्ट्रेटैजी को अपनाना बेहद जरूरी है. आइए जानें क्लैट की परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स.
एग्जाम पैटर्न को जानें
जब तक हम किसी परीक्षा के पैटर्न को नहीं जान लेते हैं तब तक हमें मालूम नहीं होगा कि परीक्षा का नेचर कैसा है. क्लैट की परीक्षा के लिए जरूरी है कि उसके पैटर्न को जान लिया जाए. इस परीक्षा के पैटर्न को जानने के बाद तैयारी करना बेहद आसान हो जाएगा. उसी हिसाब से जरूरी टॉपिक को अधिक समय दे पाएंगे और अच्छे से तैयारी भी कर पाएंगे.
पूरा सिलेबस ज़रूर पढ़ लें
परीक्षा के पैटर्न को जानने के बाद स्टूडेंट्स क्लैट के सिलेबस के अनुसार पढ़ना शुरू करें. स्टूडेंट्स ये बात ज़रूर ध्यान रखें कि तैयारी के दौरान उनका पूरा सिलेबस कवर हो रहा है कि नहीं. ऐसा बिल्कुल भी न करें कि किसी टॉपिक को कम जरूरी समझकर छोड़ दें. सभी सेक्शन का ध्यान रखें और सिलेबस की पूरी तैयारी कर लें. पूरी तैयारी के बाद स्टूडेंट्स फुल कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा दे पाते हैं.
नोट्स बनाएं
किसी भी परीक्षा की तैयारी में शॉर्ट नोट्स बहुत हेल्पफुल रहते हैं. छात्र तैयारी करते समय नोट बनाते रहें. ये शॉर्ट्स नोट्स रिवीजन के टाइम बहुत काम आतें हैं और इन नोट्स में हम इन्टरनेट से मिली जानकारियों को भी शामिल कर सकतें हैं. इन्टरनेट में मिली जानकारी को हम सेव करके हर वक्त कहीं भी पढ़ सकतें हैंं. इसीलिए नोट मेकिंग जरूरी है और उसमें अपडेट करते रहें.
मॉक टेस्ट दें
हम लगातार पढ़ते जातें हैं और पिछली चीज़ों को भूलते जातें हैं, और इसी कारण एक्जाम में परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. तैयारी करने के साथ ही जरूरी है खुद को टेस्ट करते रहना. खुद की तैयारी को टेस्ट करते रहने के लिए मॉक टेस्ट समय से लेते रहें. यह मॉक टेस्ट बताता है कि तैयारी कैसी है और साथ ही इसके परिणाम कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें-
SBI Recruitment 2022: SBI में 5000 से अधिक इन पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन, 47000 होगी सैलरी
SSC CGL Recruitment 2022: भारत सरकार के इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, 1.51 लाख होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Competitive exams, Education
अपनी ही शादी में जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठा क्रिकेटर, सबके सामने होना पड़ा शर्मसार, पत्नी भी हो गई गुस्सा
PHOTOS: एक छोटा सा कैप्सूल, जिसके खोने पर पूरे ऑस्ट्रेलिया में जारी किया गया अलर्ट, लोगों को दिए गए ये निर्देश
ये है Fire-Boltt की कोबरा रग्ड स्मार्टवॉच, भयंकर गर्मी और बर्फबारी में भी नहीं होगी खराब, कीमत 4 हजार से कम