नई दिल्ली. CBSE CTET Admit Card 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता (सीटीईटी) परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से शुरू होकर 13 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी. ऐसे में CTET 2021 के लिए आवेदन करने वालों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इसी महीने सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से नीचे बताए गए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे.
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर जाना होगा.
-होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा होगा, TET दिसंबर एडमिट कार्ड 2021. (जारी होने के बाद)
-स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
-पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें.
-एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें-
UPTET 2021 Admit Card: यूपी टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
पुडुचेरी में भारी बारिश के कारण स्कूल – कॉलेज बंद, जनजीवन प्रभावित, जानें अपडेट
CBSE CTET Admit Card 2021: 20 भाषाओं में आयोजित होगी सीटीईटी परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को शिफ्ट- I के लिए सुबह 7:30 बजे और शिफ्ट- II के लिए दोपहर 12:30 बजे, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें. CTET 2021 परीक्षा के बारे में बता दें कि इसके अंतर्गत 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं. पेपर I का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक होते हैं. वहीं CTET पेपर II का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Ctet, CTET exam
Cannes Closing Ceremony: दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक, रफल्ड साड़ी में दिखा उनका खूबसूरत अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस Garima Parihar की खूबसूरती देख भूल जाएंगे बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमरस लुक! देखें PICS
Surbhi Jyoti B’day : कभी ‘नागिन’ कभी ‘जोया’ बन दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सुरभि ज्योति हैं बड़ी स्टाइलिश