नई दिल्ली. CTET Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा कल यानी 21 जनवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) दिसंबर 2021 का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पहले ही नए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन सुबह 9.30 से 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी. बता दें कि इससे पहले इन परीक्षाओं को 16 और 17 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया जाना था. लेकिन सर्वर डाउन होने के कारणों से परीक्षा का स्थगित कर दिया गया था.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बता दें कि CTET में 2 पेपर का आयोजन होता है. इसमें जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होता है और कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक को पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 पास करना होता है. इस परीक्षा के दोनों पेपर्स में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इन दोनों में से किसी भी पेपर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कटऑफ स्कोर के तौर पर 60 प्रतिशत यानी 90 अंक पाना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
MPRDC Recruitment 2022: MPRDC में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना होगा ये काम
पेपर में आ रहे हैं इस तरह के सवाल
सीटीईटी 2021 परीक्षा की दोनों शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मुताबिक, इसमें 75 से 80 फीसदी प्रश्न ईजी से मॉडरेट श्रेणी के पूछे जा रहे हैं. इसका मतलब है कि इस परीक्षा के दोनों पेपर में 150 प्रश्नों में से 110 से 120 प्रश्न ईजी से मॉडरेट श्रेणी के और अन्य प्रश्न थोड़े कठिन श्रेणी के पूछे जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ctet, CTET exam, Education news