CUET 2023 Exam: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है.
CUET 2023 Exam: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए UG, PG में एडमिशन (DU Admission 2023) के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार जो भी CUET 2023 के UG, PG एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं, वे DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. इसके अलावा सीधे इस लिंक https://admission.uod.ac.in के जरिए भी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिस में कहा गया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी CUET के स्कोर के आधार पर आयोजित किए जाएंगे. इसमें आरक्षित वर्ग और अल्पसंख्यक कोटे शामिल हैं. 8 दिसंबर, 2022 को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
नोटिस के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की कार्यकारी परिषद ने 8 दिसंबर 2022 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया कि एकेडमिक ईयर 2023-24 से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर एडमिशन आरक्षित श्रेणी और अल्पसंख्यक सहित कोटा पूरी तरह से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर केंद्रीय रूप से किया जाएगा.
CUET UG परीक्षा 21 से 31 मई, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी और CUET PG परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. CUET UG, PG परीक्षा की डेट की घोषणा पिछले सप्ताह UG के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने की थी.
ये भी पढ़ें…
CRPF में पाना चाहते हैं नौकरी, तो 12वीं पास करें आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी
केंद्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का मिला है एक और मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission, Delhi University
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!