CUET PG 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG) 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब सीयूईटी पीजी 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 जुलाई की बजाए 10 जुलाई शाम पांच बजे है. साथ ही आवेदन फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट 11 जुलाई 2022 है. वहीं, करेक्शन विंडो 12 से 14 जुलाई तक ओपन रहेगी. करे सीयूईटी पीजी 2022 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि CUET PG 2022 जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.
सीयूईटी पीजी 2022 का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एकेडमिक सेशन 2022-23 में प्रवेश के लिए किया जाएगा. एनटीए की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2022 के स्कोर के जरिए देश के 66 केंद्रीय विवि में में पीजी कोर्स में एडमिशन होंगे. इसके अलावा कई राज्य विश्वविद्यालयों, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी एडमिशन देंगे.
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cucet.samarth.ac.in पर जाएं.
-“CUET PG 2022” लिंक पर क्लिक करें.
– मांगी गई जानकारी भरें.
-डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– अब फॉर्म को सबमिट कर लें.
ये भी पढ़ें…
यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन करने की कल आखिरी डेट
देशभर के नवोदय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admission Guidelines, Education news, Entrance exams