CUET PG प्रवेश 2022: पोस्ट-ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 है. सीयूईटी पीजी प्रवेश के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइटcuet.samarth.ac.in पर जाएं. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की.
यूजीसी अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “सीयूईटी (पीजी) – 2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. आवेदन 19.05.2022 से 18.06.2022 तक कर सकते हैं.”
CUET पीजी तिथियां
यूजीसी अध्यक्ष के अनुसार, पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) 2022 वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.
आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया एनटीए की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर शुरू होगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 42 केंद्रीय और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. CUET छात्रों को देश भर में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए single-window opportunity करेगा. परीक्षा केवल सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ICAR IARI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
आप रखते हैं ये डिग्री, तो HURL में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entrance exams