उत्तर प्रदेश की दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, डीडीयू (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University, DDU) की प्रवेश परीक्षा (DDU Entrance Test Results 2020) का रिजल्ट जारी हो गया है. इसे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. इसके लिए परीक्षार्थियों को ddugu.ac.in पर विजिट करना होगा. यहां पर वह अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. डीडीयू प्रवेश परीक्षा 13 से 23 अक्टूबर के बीच अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की गई थी.
डीडीयू प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए ddugu.ac.in की वेबसाइट पर जाएं. इसके होमपेज पर एडमिशन पर क्लिक करें. इसके बाद प्रवेश परीक्षा परिणाम पर क्लिक करने के बाद अपना टेस्ट रोल नंबर, जन्मतिथि आदि लिखकर सबमिट करें. जिसके बाद आप अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे.
डीडीयू 2020 प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद यूनिवर्सिटी सीट अलॉटमेंट सूची जारी होगी. जिन अभ्यर्थियों के नाम इस लिस्ट में दिखेगा. उसे बाद में अलॉटमेंट लेटर जारी होगा. इस संबंध में अपडेट जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को डीडीयू की वेबसाइट पर देखते रहना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 30, 2020, 10:36 IST