नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपने सरकारी स्कूलों में हेप्पीनेस क्लासेज (Happiness Classes) और देशभक्ति के पाठ्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा महत्व देने की कवायद में जुटी हुई है. समर वेकेशन के बाद फिर से खुले स्कूलों में इन सभी को लेकर सरकार बेहद संजीदा नजर आ रही है.
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी स्कूलों के एचओडी को अकेडेमिक सेशन 2022-23 के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी करते हुए सर्कुलर निकाला है. इसके तहत अब हैप्पीनेस, देशभक्ति और उद्यमशील मानसिकता पाठ्यक्रम को महत्व देते हुए इन पीरियड्स का किसी अन्य कार्य के लिए इस्तेमाल न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
आदेशों की माने तो शिक्षा निदेशालय ने स्कूल एचओडी को स्पष्ट किया है कि सीटिंग प्लान इस तरह से बनाया जाए कि किसी बच्चे को बेंच पर हर रोज पीछे नहीं बैठना पड़े. कक्षा के लिए बनाया जाने वाला सीटिंग प्लान साप्ताहिक रोटेशनल मैथड से बनाया जाए. इस प्लान से किसी छात्र को हर सबसे पीछे वाली बेंच पर नहीं बैठना पड़ेगा. सभी छात्रों को कक्षा में कराई जा रही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें.
छात्रों को जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है यह भी सीखाना जरूरी है. स्कूल प्रमुखों को बच्चों के स्वागत और स्कूल की रेगुलर सफाई के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. स्कूल में आने वाले बच्चों को कोविड उचित व्यवहार करने के लिए भी कहा जाएगा. छात्रों की उपस्थिति शिक्षा निदेशालय के दिल्ली एप के जरिए शिक्षकों द्वारा टैबलेट में दर्ज की जाएगी. इस मामले में निदेशालय किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Education Minister, Delhi news, Delhi School, Education Department