नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बढ़ते लेवल के चलते और स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी के स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं. लेकिन अब प्रदूषण से लगातार सुधरते हालातों के बाद अब दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने की तैयारी की है. इस संबंध में एक प्रस्ताव पर्यावरण मंत्रालय को भी भेजा गया था. लेकिन अब कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने स्कूलों (Schools) को खोलने की अनुमति दे दी है.
कमीशन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि दिल्ली-NCR में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने दिल्ली-NCR में स्कूल खोलने की इजाजत देते हुए कहा है कि कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई के लिए तत्काल प्रभाव से खोले जा सकते हैं. वहीं आगामी 27 दिसंबर से कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं.
उधर, कमीशन की ओर से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की ओर से कल यानी 18 दिसंंबर से 6वीं कक्षा से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इस बाबत शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (स्कूल) डॉ. रीता शर्मा की ओर से आज शाम में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, 7.7 पहुंचा पारा, जहरीली हवा का कहर जारी
बताते चलें कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मांग की गई थी कि 8वीं से लेकर बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर तत्काल खोले जाएं. वहीं, प्राइमरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूल 20 दिसंबर से खोलने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन अब एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-NCR में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Delhi Government, Delhi news, Delhi School Reopen, Delhi-NCR Pollution, Education news