होम /न्यूज /education /Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022, स्कूल आज जारी करेंगे नंबर, पहली लिस्ट 4 फरवरी को

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022, स्कूल आज जारी करेंगे नंबर, पहली लिस्ट 4 फरवरी को

Delhi Nursery Admission 2022: एडमिशन की पहली लिस्ट 4 फरवरी 2022 को जारी की गई थी.

Delhi Nursery Admission 2022: एडमिशन की पहली लिस्ट 4 फरवरी 2022 को जारी की गई थी.

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. 4 फ ...अधिक पढ़ें

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. स्कूल आज यानी 28 नवंबर 2022 को दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के नंबर जारी करेंगे. दाखिले के लिए पहली लिस्ट 4 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 तक चली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों के नंबर अभिभावक संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नर्सरी स्कूलों में जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों पर दाखिले होंगे. शेष 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं.

Delhi Nursery Admission 2022: यह निर्धारित की गई है उम्र सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु क्रमश: 3 साल, 4 वर्ष और 5 वर्ष निर्धारित की गई है. छात्रों के उम्र की गणना 31 मार्च 2022 से की जाएगी.

Delhi Nursery Admission 2022: इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा दाखिला
1.बच्चे और माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो
2.परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे)
3.निवास प्रमाण पत्र
4.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
5.बच्चे का आधार कार्ड

Delhi Nursery Admission 2022 : दाखिले की महत्वपूर्ण तिथियां
एडमिशन की पहली लिस्ट- 4 फरवरी 2022
एडमिशन की दूसरी लिस्ट- 21 फरवरी 2022
एडमिशन की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2022

यह भी पढ़ें –
CBSE Term 2 Date Sheet 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, यहां करें चेक
Delhi School Reopen Updates: दिल्ली में स्कूल कॉलेज खोलने पर अगले हफ्ते होगा फैसला, देखें डिटेल

Tags: Admission Guidelines, Education news, Nursery Admission, School Admission

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें