Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी
नई दिल्ली. Delhi Nursery Admission 2023: राष्ट्रीय राजधानी के कई निजी स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार को शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की दूसरी सूची जारी की, वहीं कई स्कूलों में पहली सूची के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. ऐसे में जिन अभिवावकों ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन किया था वो नीचे बताए गए स्टेप से एडमिशन की दूसरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि स्कूल में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट 20 जनवरी को जारी की गई थी. वहीं दिल्ली के 1800 से ज्यादा निजी स्कूलों में शिक्षण सत्र 2023-24 में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई और 23 दिसंबर को समाप्त हुई थी.
खास बात यह है कि दिल्ली राज्य पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने इससे पहले कहा था कि कई स्कूलों ने दूसरी या प्रतीक्षा सूची इसलिए जारी नहीं की है, क्योंकि उनकी सीट पहली सूची में ही भर गयी हैं. आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुधा आचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, पहले ही ड्रॉ में सभी 142 सीट भर गई थीं. सिर्फ कुछ ही रिक्तियां थीं, जिसके कारण सोमवार को जारी दूसरी सूची में सिर्फ पांच/छह नामों को जगह मिली है. हमने पांच/छह नामों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की है. उन्होंने बताया कि ड्रॉ में 90 या उससे ज्यादा प्वाइंट पाने वाले छात्रों को पहली लिस्ट में सीधा एडमिशन दे दिया गया. यहां पर कुल 190 सीट हैं, जिनमें से 25 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) तबके के लिए आरक्षित हैं. जिन छात्रों को 90 या उससे ज्यादा प्वाइंट मिले हैं, उन्हें दो सप्ताह पहले जारी पहली सूची में सीधा एडमिशन मिल गया है.
ड्रॉ की करायी गयी वीडियोग्राफी
स्कूलों में लकी ड्रॉ की वीडियोग्राफी करायी गयी है और उसका पूरा वीडियो फुटेज स्कूल के पास उपलब्ध है. ड्रॉ के लिए पर्ची को डब्बे में डालने से पहले उसे अभिभावकों को दिखाया गया. बता दें कि नियमानुसार, 31 मार्च, 2023 को…. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम चार साल, किंडरगार्टन में एडमिशन के लिए पांच साल और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए छह साल होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
CBSE ADMIT CARD 2023: सीबीएसई बोर्ड के 15 फरवरी से हैं एग्जाम, जानें कैसा होगा परीक्षा का फार्मेट
JAC Board: जैक बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, 14 मार्च से होंगे मेन एग्जाम
निकाला जाएगा एक और लकी ड्रॉ
मयूर विहार फेज-1 में स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल के प्रमुख अशोक पांडेय का कहना है कि स्कूल ने अभी तक कोई दूसरी सूची जारी नहीं की है और बची हुई सीट को भरने के लिए एक और ड्रॉ निकाला जाएगा. हमारे पास अभी दूसरी पात्रता सूची नहीं है. बची हुई सीट को भरने के लिए हम जल्दी ही दूसरा ड्रॉ निकालेंगे. कई आवेदकों को समान प्वाइंट मिले हैं. हमारे स्कूल में प्वाइंट स्कूल से आवास की दूरी, स्कूल के पुराने छात्रों के बच्चों और भाई-बहन के पहले से स्कूल में पढ़ने के आधार पर तय किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi School, Education news, School Admission