Delhi School Admission 2023: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 18 मार्च 2023 को जारी की जाएगी
नई दिल्ली (Delhi School Admission 2023). दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन के लिए काफी पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रोसेस लंबे समय तक इंटरनेट पर ट्रेंड करता रहा था. लोग रजिस्ट्रेशन की तारीख से लेकर पूरा प्रोसेस तक ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. अब नर्सरी के साथ ही केजी और क्लास 1 में भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इन दिनों दिल्ली सरकार के स्कूलों (सर्वोदय) में रजिस्ट्रेशन चल रहा है (Delhi Nursery Admission 2023). इनमें पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 तय की गई है (School Admission Application). बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एंट्री रजिस्ट्रेशन फॉर्म सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही भरा जा सकता है.
एडमिशन के लिए नियम व शर्तें लागू
दिल्ली सरकार के स्कूलों में हर कक्षा के हर सेक्शन में 40 सीटें होंगी. फिलहाल इन्हीं के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है. दिल्ली के स्थायी निवासी ही इन स्कूलों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को निकटता के आधार पर वरीयता दी जाएगी. एडमिशन के लिए 1 किमी के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी (School Admission Guidelines).
दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें?
1- अपने घर के आस-पास स्थित सरकारी स्कूल में जाएं.
2- वहां से एडमिशन फॉर्म लें.
3- फॉर्म भरें, साथ में सभी आवश्यक डाक्युमेंट्स अटैच करें और फोटो लगाएं.
4- फॉर्म को स्कूल में रखे ड्रॉप बॉक्स में सबमिट करें.
नोट करें जरूरी तारीखें
दाखिले के लिए 15 मार्च 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 18 मार्च 2023 को जारी की जाएगी. फॉर्म से जुड़ी कोई शिकायत होने पर अभिभावक संबंधित स्कूल में 20 मार्च और 21 मार्च को जा सकते हैं. इन 2 दिनों में आवेदन पत्र में बदलाव भी कर सकते हैं. नर्सरी में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 3 वर्ष, केजी के लिए 4 वर्ष और कक्षा 1 के लिए 5 वर्ष होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
IAS ने की योगा टीचर से शादी, वायरल हुईं फोटोज, याद आएगा फिल्मों का सेट
इस तारीख तक भर लें सीयूईटी फॉर्म, मिलेगी खास सुविधा, दूसरे मौके का न करें इंतजार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission Guidelines, Nursery Admission, School Admission