Delhi University: विश्वविद्यालय 25 फरवरी को अपना 99वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा.
Delhi University convocation: दिल्ली विश्वविद्यालय का 99वां दीक्षांत समारोह कुछ अलग होने जा रहा है, क्योंकि छात्र “पुराने औपनिवेशिक गाउन” के बजाय ‘अंगवस्त्र’ के साथ भारतीय परिधान में नजर आएंगे. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय 25 फरवरी को अपना 99वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा.
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने “भारतीय संस्कृति से प्रेरित” परिधान अपनाने के लिए गाउन को त्यागने का फैसला किया है. अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को ड्रेस कोड में बदलाव के बारे में बताया कि छात्रों को ‘अंगवस्त्र’ प्रदान किए जाएंगे और कोई ग्रेजुएशन कैप या गाउन नहीं होगा.
अधिकारियों और मेहमानों के लिए, पोशाक खादी सिल्क से बनेगी, जो भारतीय परंपराओं और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक और तरीका है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा, “चोगा (रोब) या गाउन काफी लंबे समय से था. विश्वविद्यालय ने इसे बदलने की जरूरत महसूस की. छात्रों ‘अंगवस्त्र’ और अधिकारी खादी सिल्क से बने परिधान धारण करेंगे, यह अपनी जड़ों की ओर लौटने जैसा है”
हालांकि, छात्रों के लिए भारतीय पोशाक पहनना अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन विश्वविद्यालय उनसे कुर्ता और साड़ी जैसे पारंपरिक परिधान चुनने का अनुरोध कर रहा है. (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में 249 पदों पर भर्ती, 18 साल के ऊपर के अभ्यर्थी करें आवेदन
HPSC recruitment 2023: Mining ऑफिसर बनने का मौका, 42 साल की उम्र वाले भी करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi University