नई दिल्ली. डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी एक शॉर्ट टर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और साइबर सिक्युरिटी से संबंधित कोर्स ऑफर कर रही है. यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है डीआरडीए द्वारा सहायता प्राप्त है. इन दोनों ही कोर्सेज को पूरा होने में 12 हफ्ते का समय लगेगा. हफ्ते के पांच दिन रोज़ाना दो घंटे का लेक्चर होगा. सेलेक्शन ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इसका रजिस्ट्रेशन फ्री में होगा. जिसके भी पास ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री है वह इसके लिए रजिस्टर कर सकता है.
दोनों पाठ्यक्रम के सिलेबस
"आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग पर शॉर्ट टर्म प्रोग्राम " में एआई (AI) एंड एमएल (ML) के विभिन्न डोमेन की बुनियादी बातें और उन्नत विषय शामिल होंगे, जिसमें प्रोबेबिलिटी थ्योरी, पैटर्न रिकॉग्निशन, बड़े डेटा एनालिटिक्स, कंप्यूटर विज़न, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी, डीप लर्निंग एंड रिलेटेड एडवांसमेंट इन डोमेन टॉपिक्स शामिल होंगे.
"साइबर सिक्योरिटी पर ऑनलाइन प्रशिक्षण और शॉर्ट टर्म कोर्स " में फॉरेंसिक और घटना की प्रतिक्रिया, सिस्टम प्रोग्रामिंग, रिवर्स इंजीनियरिंग और मैलवेयर विश्लेषण, बेसिक एंड एडवांस वल्नरेबलीटी विश्लेषण, एक्सप्लोइट मिटिगेशन और प्रवेश परीक्षण जैसे विषय साइबर सुरक्षा पेशेवरों के उपकरण और तकनीकों में पढ़ाया जाएगा.
महत्त्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
दोनों पाठ्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और इसे क्रैक करना होगा. आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी को समाप्त होगी. प्रवेश परीक्षा 20 फरवरी को एआई, एमएल पाठ्यक्रम और 21 फरवरी को साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होगी. प्रत्येक विषय के लिए पाठ्यक्रम की फीस 15,000 रुपये है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - onlinecourse.diat.ac.in - पर आवेदन कर सकते हैं. पाठ्यक्रम 28 फरवरी से शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, 50 हजार से दो लाख तक सैलेरी
SSC CGL Application: CAG, IB, CBI और अन्य विभागों में 6506 पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 31 जनवरी है लास्ट डेटundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Artificial Intelligence, Cyber Security, DRDO, Education
FIRST PUBLISHED : January 27, 2021, 18:32 IST