नई दिल्ली. Delhi University, DU Academic Calendar 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के फर्स्ट इयर के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है. जिसके अनुसार यूजी पाठ्यक्रमों के फर्स्ट इयर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी और पहले सेमेस्टर के पीजी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी.
यूजी पाठ्यक्रमों के फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए यह 16 अप्रैल से शुरू होंगी.
वहीं यूजी के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए, परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद सेमेस्टर ब्रेक शुरू हो जाएगा. यूजी कक्षाओं के इवेन सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा 5 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. इवेन सेमेस्टर फर्स्ट इयर के छात्रों के लिए अगला शैक्षणिक सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा. इसके अलावा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी. पीजी फर्स्ट इयर इवेन सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 25 अगस्त तक होगी.
यह भी पढ़ें –
Sarkari Naukri: सरकारी विभागों में शुरू हैं भर्तियां, 8वीं, 10वीं पास के लिए भी मौका
GDS Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 1100 से अधिक पदों पर निकली नौकरियां, 10वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi University, DU