होम /न्यूज /education /DU Admission 2022: अब भी बाकी है दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का मौका, जानें कब से करें अप्लाई

DU Admission 2022: अब भी बाकी है दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का मौका, जानें कब से करें अप्लाई

DU Admission 2022: स्रापॉट उंड 2 के लिए खाली सीटों की घोषणा 28 नवंबर, 2022 को.

DU Admission 2022: स्रापॉट उंड 2 के लिए खाली सीटों की घोषणा 28 नवंबर, 2022 को.

DU Admission 2022: राउंड 2 के लिए खाली सीटों की घोषणा 28 नवंबर, 2022 को होगी. उम्मीदवार 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से 30 न ...अधिक पढ़ें

DU spot admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की तरफ से दाखिले के लिए दिए गए आखिरी मौके ‘DU स्पॉट एडमिशन राउंड-1’ में कुल 6,953 उम्मीदवारों ने अलॉट की गई सीट स्वीकार की है. यूनिवर्सिटी ने स्पॉट एडमिशन के दूसरे राउंड के शेड्यूल की घोषणा भी 25 नवंबर को कर दी है.

डीयू ने स्पॉट एडमिशन के राउंड-1 में कुल 1,808 दाखिले और विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के लिए कुल 60,084 दाखिलों की पुष्टि की.
DU कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) नीति के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले CSAS राउंड में आवेदन किया है, लेकिन 25 नवंबर 2022 तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, वे DU स्पॉट एडमिशन राउंड -2 में भाग लेने के लिए एलिजिबल हैं.

दाखिले के लिए जरूरी निर्देश
विश्वविद्यालय ने डीयू स्पॉट राउंड-2 में छात्रों के लिए आवंटित कॉलेज में दाखिला लेना अनिवार्य कर दिया है. जिन लोगों ने स्पॉट एडमिशन के राउंड -1 में भाग लिया है, उन्हें बाद के राउंड के लिए एलिजिबल नहीं माना जाएगा.

राउंड 2 की घोषणा 2 दिसंबर 2022 को
राउंड 2 के लिए खाली सीटों की घोषणा 28 नवंबर, 2022 को होगी. उम्मीदवार 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से 30 नवंबर, 2022 को शाम 4:49 बजे तक स्पॉट राउंड 2 के लिए आवेदन करना शुरू कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय स्पॉट राउंड -2 की आवंटन सूची की घोषणा 2 दिसंबर 2022 को करेगा.

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने हाल ही में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए Financial Support Scheme (FSS) की घोषणा की. ये स्कीम उनके लिए है जिनकी पारिवारिक आय 4 लाख रुपये से कम या 4 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष की आय है. इसमें स्टूडेंट्स को 50 और 100 फीसदी फीस से छूट मिलेगी. उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2022 तक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
ECIL में बिना एग्जाम ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, इस दिन से शुरू होगा ये प्रोसेस
ITI का लाएं सर्टिफिकेट और CSIR- CSMCRI में पाएं नौकरी, बिना परीक्षा होगा चयन

Tags: Admission Guidelines, Delhi University

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें