होम /न्यूज /education /Innovation: 12 रुपये में 80 KM का सफर...कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते हसन शेख का कमाल, देखिए तस्वीरें

Innovation: 12 रुपये में 80 KM का सफर...कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते हसन शेख का कमाल, देखिए तस्वीरें

ITI के छात्र हैं हसन शेख

ITI के छात्र हैं हसन शेख

हसन शेख आईटीआई के छात्र हैं. उन्होंने चार्जिंग वाली साइकिल बनाई है. ये ऐसी साइकिल है जो बैटरी खत्म होने पर पैडल से भी च ...अधिक पढ़ें

  • Local18
  • Last Updated :
    E-cycle

    वैसे तो ये माना जाता है कि आईआईटी (IIT) के इंजीनियर कमाल करते हैं. लेकिन आईटीआई (ITI) के एक इंजीनियर ने भी धमाल कर दिया है. कमाल भी ऐसा कि 12 रुपये खर्च करके 80 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. इसे तैयार करने में 18 हजार रुपये का खर्च आया है.
    E-cycle

    ये कारनामा कर दिखाया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हसन शेख ने. सागरडिघी गोपालपुर के निवासी हसन आईटीआई कर रहे हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.
    E-cycle

    हसन शेख ने अपने प्रोजेक्ट के तहत ये कमाल किया है. उन्होंने इस साइकिल पर एक बैट्री वाला मैकेनिज्म डेवलप किया है, जिसे चार्ज करके साइकिल को चलाया जा सकता है.
    E-cycle

    साइकिल के पिछले पहिए में मशीन फिट की गई है. जबकि पिछली सीट पर एक बक्से के अंदर बैटरी को लगाया गया है. इसके अलावा साइकिल में हेड लाइट और बैक लाइट भी लगी है.
    E-cycle

    पेट्रोल-डीजल की महंगाई के इस दौर में इस तरह के इनोवेशन निश्चित ही समाज के लिए बड़े लाभकारी हैं. हसन शेख का कहना है कि इस साइकिल की बैटरी को एक बार चार्ज करने में 12 रुपये की बिजली खर्च होगी. एक बार चार्ज करने पर ये साइकिल 80 किमी तक चलेगी.
    E-cycle

    अगर बैटरी डाउन हो जाए तो ऐसा नहीं कि साइकिल मालिक को कहीं बीच में फंसना पड़ेगा. बैटरी खत्म होने पर इस सामान्य साइकिल की तरह पैडल से भी चलाया जा सकता है.

    Tags: Bengal news, Education news, Global innovation index

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें