वैसे तो ये माना जाता है कि आईआईटी (IIT) के इंजीनियर कमाल करते हैं. लेकिन आईटीआई (ITI) के एक इंजीनियर ने भी धमाल कर दिया है. कमाल भी ऐसा कि 12 रुपये खर्च करके 80 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. इसे तैयार करने में 18 हजार रुपये का खर्च आया है.
ये कारनामा कर दिखाया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हसन शेख ने. सागरडिघी गोपालपुर के निवासी हसन आईटीआई कर रहे हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.
हसन शेख ने अपने प्रोजेक्ट के तहत ये कमाल किया है. उन्होंने इस साइकिल पर एक बैट्री वाला मैकेनिज्म डेवलप किया है, जिसे चार्ज करके साइकिल को चलाया जा सकता है.
साइकिल के पिछले पहिए में मशीन फिट की गई है. जबकि पिछली सीट पर एक बक्से के अंदर बैटरी को लगाया गया है. इसके अलावा साइकिल में हेड लाइट और बैक लाइट भी लगी है.
पेट्रोल-डीजल की महंगाई के इस दौर में इस तरह के इनोवेशन निश्चित ही समाज के लिए बड़े लाभकारी हैं. हसन शेख का कहना है कि इस साइकिल की बैटरी को एक बार चार्ज करने में 12 रुपये की बिजली खर्च होगी. एक बार चार्ज करने पर ये साइकिल 80 किमी तक चलेगी.
अगर बैटरी डाउन हो जाए तो ऐसा नहीं कि साइकिल मालिक को कहीं बीच में फंसना पड़ेगा. बैटरी खत्म होने पर इस सामान्य साइकिल की तरह पैडल से भी चलाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|