English Speaking Tips: आसानी से सीख सकते हैं इंग्लिश.
नई दिल्ली. English Speaking Tips: आज के समय में अंग्रेजी जानना और बोलना बहुत आवश्यक है. ऐसे में आज हम स्टूडेंट के लिए खास तौर पर वो टिस्प लेकर आए हैं. जिससे वो आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं. एक बहुत पुरानी कहावत है कि प्रयास करने से इंसान बेहतर बनता है. ऐसे ही इंग्लिश के साथ भी है. अंग्रेजी सीखने के लिए स्टूडेंट को ज्यादा से ज्यादा बातें अंग्रेजी में ही करने का प्रयास करना चाहिए. इससे अंग्रेजी बोलने की क्षमता बढ़ती है और व्यक्तित्व विकास भी अच्छा होता है.
अंग्रेजी सबटाइटल से करें शुरूआत
अंग्रेजी सीखने की शुरुआत सबटाइटल से करें. इसके लिए टीवी शो और फिल्मों को अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देखना शुरू करें. इससे धीरे-धीरे अंग्रेजी के शब्दों का ज्ञान बढ़ेगा और फ्लूएंट अंग्रेजी बोलने में मदद मिलेगी.
इंग्लिश में करें गैजेट का इस्तेमाल
अगर आप अपने फोन में किसी गैजेट या सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें इंग्लिश को पहले स्थान पर रखें. इससे जो नोटिफिकेशन अंग्रेजी में आएगा और पढ़ने का अभ्यास होगा.
कोचिंग का ले सकते हैं सहारा
फ्लूएंट इंग्लिश बोलने के लिए आप कोचिंग का सहारा ले सकते हैं. कोचिंग लेने का फायदा यह है कि आपकी तैयारी एक शिक्षक की निगरानी में होती है. इससे आपका ओवरऑल परफॉर्मेंश अच्छी होती है.
कितना जरूरी है ग्रामर का ज्ञान
अंग्रेजी, लिखने के लिए ग्रामर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. जबकि बोलने के लिए ग्रामर उतना महत्वपूर्ण नहीं है. फिर भी स्टूडेंट को कोशिश करना चाहिए कि अंग्रेजी बोलने में भी गलती ना करें. इसके लिए ऐप की मदद से भी अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं.
सफलता के लिए रोजाना करें प्रैक्टिस
सफलता के लिए रोजाना अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करें. घर में मिरर के सामने खड़े होकर अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. इससे आप अपना खुद का प्रजेटेंशन देख सकेंगे.
.
Tags: Education news, English Learning, School education
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत