नई दिल्ली. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 26 मार्च 2021 से शुरू होकर 16 अप्रैल 2021 तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.
कोरोना के कारण पढ़ाई बाधित होने की वजह से बोर्ड की ओर से परीक्षा पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कमी की गई है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में अधिकांश प्रश्न आब्जेटिव प्रश्न होंगे. परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक होगी. 20 अप्रैल से राज्य में बोर्ड परीक्षा भी शुरू होने वाली है.
बोर्ड परीक्षा और कक्षा 9 वीं व 11वीं की परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा. इस संबंध में सभी स्कूलों को बोर्ड की ओर से पहले ही सख्त निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों को परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 19, 2021, 15:22 IST