Free MBBS Course: सत्र 2023-24 के लिए यहां पर 100 सीटों में एडमिशन होगा.
Free MBBS Course, NEET: हमारे देश में मेडिकल की पढ़ाई काफ़ी महंगी मानी जाती है. कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस तो 50 लाख तक भी होती है. ऐसे में एक आम इंसान बड़ी मुश्किल से अपने बच्चे को मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने की हिम्मत जुटा पाता है. लेकिन इसी बीच एक ऐसा कॉलेज खुलने जा रहा है, जहां पर MBBS की पढ़ाई फ़्री में होगी. इस कॉलेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
दरअसल प्रधानमंत्री 25 मार्च को चिक्काबल्लापुर में मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस कॉलेज की खास बात यह है कि, यहां पर मेडिकल की पढ़ाई मुफ़्त में होगी और छात्रों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यहां पर 100 सीटों में एडमिशन होगा.
कैसे होगा एडमिशन
कॉलेज में एडमिशन नीट परीक्षा के माध्यम से होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कॉलेज में 50 सीटों पर एडमिशन सरकारी कोटे के तहत होगा. वहीं अन्य पचास सीटों पर एडमिशन प्राइवेट कोटे के तहत किया जाएगा. सभी छात्रों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. हांलाकि इसके लिए एक शर्त होगी. छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज हॉस्पिटल में 5 साल तक सेवा देनी होगी. वहीं कॉलेज का संचालन करने वाला ट्रस्ट पढ़ाई के दौरान छात्रों को किताब कॉपी और यूनिफॉर्म भी उपलब्ध कराएगा. साथ ही हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. सभी सुविधाएं पूरी तरह से नि शुल्क होंगी.
ये भी पढ़ें-
Study Abroad: इन देशों में पढ़ाई के साथ करें नौकरी, हफ्ते में इतने घंटे कर सकते हैं का
Logical Reasoning Questions : पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो सॉल्व करें रीजनिंग के ये प्रश्न
.
Tags: Education, NEET, Neet exam
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम
वेटिंग टिकट पर लिखा RLWL तो कन्फर्म होने का कितना चान्स? बुकिंग से पहले जान लें, ट्रेन में ऐसे कन्फर्म होती सीट
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन