Gaon Ki Beti, Scholarship For Girls, MP Scholarship: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं (Gaon Ki Beti) के लिए चलाई जा रही योजना गांव की बेटी (Gaon Ki Beti) स्कॉलरशिप (MP Scholarship) के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है. ऐसे में जिन पात्र उम्मीदवारों ने अब तक स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2022 है.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना (Gaon Ki Beti) ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को हर महीने ₹500 की स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कॉलरशिप की अवधि 10 महीने की होती है. जिससे गरीब छात्राओं को लाभ मिलता है.
Gaon Ki Beti: ऐसे करें अप्लाई
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाएं. यहां पर उपलब्ध गांव की बेटी योजना लिंक पर क्लिक करें. अब रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें. एप्लीकेशन फॉर्म भरे एवं सबमिट करें.
Gaon Ki Beti: योग्यता
गांव की बेटी योजना के लिए 12वीं में 60% या उससे अधिक प्राप्त करने वाली, मध्य प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र की स्थाई निवासी छात्रा आवेदन करने की पात्र हैं.
ये भी पढ़ें
TISS Faculty Bharti 2022 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में फैकल्टी की हो रही भर्ती, फटाफट करें आवेदन
Defence ministry jobs : रक्षा मंत्रालय में ग्रेजुएट और 10वीं पास के लिए नौकरियां, फटाफट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, Scholarships