GATE 2022 toppers list released, scorecards: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT खड़गपुर) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए टॉपर्स की सूची जारी कर दी है. परीक्षा 5 से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी और परिणाम 17 मार्च को घोषित किया गया था. GATE 2022 स्कोरकार्ड 22 मार्च को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. टॉपर्स लिस्ट प्रत्येक विषय के लिए जारी की गई है. पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
-आयुष बागची ने बायोटेक्नोलॉजी में टॉप किया,
-अभिनव गर्ग ने कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में टॉप किया,
-रॉयल प्रधान ने गणित में रैंक 1 हासिल किया.
गेट 2022: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें
-वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
-स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग-इन करें.
-स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखाई देगा.
-डाउनलोड करें, प्रिंट आउट लें.
GATE 2022 के लिए आंसर की और प्रश्न पत्र 22 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे. उत्तर कुंजी सभी 29 विषय के प्रश्नपत्रों के लिए पीडीएफ के रूप में जारी की गई थी. उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 22 से 25 फरवरी, 2022 तक का समय दिया गया था.
ये भी पढ़ें –
Govt Jobs, NIA Recruitment 2022 : एनआईए में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास भी करें आवेदन
Indian Army Jobs 2022 : भारतीय सेना के पूर्वी कमान में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Competitive exams, Entrance exams