GCET 2022 registration: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई), गोवा ने गोवा सीईटी 2022 पंजीकरण goacet.in पर शुरू कर दिया है. जीसीईटी आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून है. गोवा सीईटी 2022 की आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना, दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान शामिल है. उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले गोवा सीईटी आवेदन पत्र 2022 भरना होगा.
जीसीईटी परीक्षा तिथियां 2022
जीसीईटी आवेदन पत्र की आरंभ तिथि- 23 मई, 2022
जीसीईटी 2022 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 10 जून, 2022
GCET 2022 परीक्षा की तारीख- 11 और 12 जुलाई, 2022
GCET आवेदन पत्र 2022 भरने के स्टेप्स
जीसीईटी पंजीकरण 2022: आधिकारिक वेबसाइट से गोवा सीईटी पंजीकरण पूरा करना है. आवेदकों को उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अन्य जैसे विवरण का उपयोग करके जीसीईटी 2022 के लिए पंजीकरण पूरा करना होगा.
आवेदन फॉर्म में डिटेल भरें: जीईसीटी 2022 आवेदन पत्र में विवरण भरें. गोवा सीईटी आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण, शैक्षिक विवरण और अन्य भरना होगा.
दस्तावेज अपलोड करना: आवेदन पत्र भरने के बाद, आवेदकों को जीसीईटी आवेदन पत्र में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करना होगा.
शुल्क का भुगतान: दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में गोवा सीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदकों को अपनी पसंद के अनुसार जीसीईटी परीक्षा केंद्र का चयन करने की भी आवश्यकता है.
आवेदन पत्र जमा करें: अंतिम चरण में सभी विवरणों को चेक करें और गोवा सीईटी आवेदन पत्र जमा करना है.
सफल भुगतान के बाद, आवेदकों को गोवा सीईटी परीक्षा शहर का चयन करना होगा. आवेदक परीक्षा शहर का चयन करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से अपना गोवा सीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
GCET 2022 परीक्षा की तारीख 11 और 12 जुलाई है. DTE, गोवा इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल GCET परीक्षा आयोजित करता है.
ये भी पढ़ें-
RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापकों की 417 वैकेंसी, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
Police Bharti 2022 : इस राज्य की रिजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल की निकली है भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news