GK : सत्यमेव जयते 26 जनवरी 1950 को भारत का आदर्श वाक्य बना.
General Knowledge: जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसके प्रश्नो को याद रखना कई बार मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसकी नॉलेज जरूरी है. यदि नौकरियों के लिए सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो और भी अहम हो जाता है. सभी भर्ती परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं. आज हम आपके सामने यूपीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों और उनके उत्तर बता रहे हैं.
1. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द कहां से लिया गया है –
(a)मनुस्मृति
(b)भगवदगीता
(c)ऋग्वेद
(d)मुंडकोपनिषद
उत्तर – d)मुंडकोपनिषद
2. भारतीय दर्शन की प्रारम्भिक शाखा कौन सी है –
(a) सांख्य
(b)मीमांसा
(c)वैशेषिक
(d)चावार्क
उत्तर -(a) सांख्य
3. किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था
(a)चेर
(b)चालुक्य
(c)चोल
(d)वातापी
उत्तर – (c)चोल
4. चालुक्यों की राजधानी कहां थी
(a)वातापी
(b)श्रावस्ती
(c)कांची
(d)कन्नौज
उत्तर – (a)वातापी
5. बुद्ध के उपदेश किस्से संबन्धित है
(a)आत्मा संबंधी विवाद
(b)ब्राम्हचर्य
(c) धार्मिक कर्मकाण्ड
(d)आचरण की शुद्धत व पवित्रता
उत्तर – (d)आचरण की शुद्धत व पवित्रता
6. चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था –
(a)विक्रमादित्य
(b)मंगलेश
(c)पुलकेशिन द्वितीय
(d)पुलकेशिन प्रथम
उत्तर – c)पुलकेशिन द्वितीय
7. मालवा ,गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता
(a)हर्ष
(b)स्कंदगुप्त
(c)विक्रमादित्य
(d)चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर – d)चन्द्रगुप्त मौर्य
8. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस वर्ष में हुआ
(a)178 बी .सी . (b)101ए .डी
(c)58बी .सी . (d)78 ए.डी.
उत्तर – (d)78 ए.डी.
9. निम्न में से कौन चंदेल शासक ही महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था
(a)धंग
(b)विद्याधर
(c)जयशक्ति
(d)डंग
उत्तर – b)विद्याधर
10. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां स्थित है
(a)असम
(b)उत्तर प्रदेश
(c)राजस्थान
(d)मध्य प्रदेश
उत्तर – c)राजस्थान
ये भी पढ़ें
.
Tags: Competitive exams, Good news, Job and career, SSC exam, Upsc exam
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!