होम /न्यूज /education /GK Questions : कौन सा फूल है जो खिलता है 12 साल में एक बार ?

GK Questions : कौन सा फूल है जो खिलता है 12 साल में एक बार ?


GK Questions : नीलकुरुंजी का फूल कहां खिलता है ?

GK Questions : नीलकुरुंजी का फूल कहां खिलता है ?

GK Questions : जनरल नॉलेज के सवालों में विज्ञान, भूगोल, भाषा, देश, विश्व, पुरस्कार, साहित्य, सोशल स्टडीज़ आदि जैसे ...अधिक पढ़ें

GK Questions, GK Questions for Govt. Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज के सवाल किसी भी परीक्षा में अंक दिलवाने वाले होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों में विज्ञान, भूगोल, भाषा, देश, विश्व, पुरस्कार, साहित्य, सोशल स्टडीज़ आदि जैसे विषय शामिल होते हैं. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी करके आप अन्य स्टूडेंट्स से आगे निकल सकते हैं. नीचे ऐसे ही कुछ जरूरी जनरल नॉलेज के प्रश्न दिए जा रहे हैं. ये कई भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं.

1. कौन सा फूल है जो खिलता है 12 साल में एक बार ?
(A) नीलकुरुंजी
(B) ब्रह्मकमल
(C) फ्राइड स्वीट रिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) नीलकुरुंजी

2. नीलकुरुंजी फूल कहां खिलता है
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) नागालैंड
(D) गोवा
उत्तर- (B) केरल

3. किस देश ने सबसे अधिक बार फीफा वर्ल्डकप जीता है ?
(A) ब्राजील
(B) फ्रांस
(C) अर्जेंटीना
(D) इटली
उत्तर-(A) ब्राजील (पांच बार)

4. Windows Keyboard में कितनी Keys होती हैं?
(A) 104
(B) 104
(C) 108
(D) 105
उत्तर-(B) 104

5. चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) नॉर्वे
(C) जर्मनी
(D) मेक्सिको
उत्तर- (D) मेक्सिको

6. भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
(A) बेंगलुरु
(B) मैसूर
(C) गुरुग्राम
(D) जयपुर
उत्तर- (D) जयपुर

7. भारत का राष्ट्रगान गाने का समय कितना है ?
(A) 65 सेकेंड
(B) 60 सेकेंड
(C) 55 सेकेंड
(D) 54 सेकेंड
उत्तर- (C) 55 सेकेंड

8. मनुष्य के सिर पर कितने बाल होते हैं ?
(A) औसतन एक लाख
(B) दो लाख
(C) पांच लाख
(D) दस लाख
उत्तर- (A) औसतन एक लाख

9. तुर्की में आए भूकंप के बाद भारतीय सेना ने राहत-बचाव अभियान चलाया था, उसका नाम क्या था ?
(A) ऑपरेशन सद्धभावना
(B) ऑपरेशन बचाव
(C) ऑपरेशन दोस्त
(D) ऑपरेशन भूकंप
उत्तर-(C) ऑपरेशन दोस्त

10. हाल ही में किसने युवाओं के लिए ‘युवा संगम पोर्टल’ लांच किया है ?
(A) धर्मेंद्र प्रधान
(B) अमित शाह
(C) स्मृति ईरानी
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A) धर्मेंद्र प्रधान

ये भी पढ़ें-
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? कौन सी परीक्षा होगी, कितनी होगी सैलरी? यहां जानें सब कुछ
UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट से बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें कब और कहां चेक करें रिजल्ट

Tags: Bank Job, RRB Recruitment, SSC exam, Upsc exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें