GK Questions : सांड़ कौन सा रंग नहीं देख पाता ?
GK Questions, GK Questions for Govt. Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज के सवाल किसी भी परीक्षा में अंक दिलवाने वाले होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों में विज्ञान, भूगोल, भाषा, देश, विश्व, पुरस्कार, साहित्य, सोशल स्टडीज़ आदि जैसे विषय शामिल होते हैं. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी करके आप अन्य स्टूडेंट्स से आगे निकल सकते हैं. नीचे ऐसे ही कुछ जरूरी जनरल नॉलेज के प्रश्न दिए जा रहे हैं. ये कई भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं.
1. 75वां सेना दिवस कहां आयोजित किया गया ?
(A) बैंगलोर
(B) नई दिल्ली
(C) भुवनेश्वर
(D) पुणे
उत्तर-(A) बैंगलोर
2. सांड़ कौन सा रंग नहीं देख सकते ?
(A) पीला
(B) सफेद
(C) हरा
(D) लाल
उत्तर- (D) लाल
3. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ किस नदी के किनारे है ?
(A) गोदवरी
(B) घाघरा
(C) गोमती
(D) तमसा
उत्तर-(C) गोमती
4. गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती ?
(A) लाल-हरा
(B) नीला-पीला
(C) काला-सफेद
(D) पीला-हरा
उत्तर-(A) लाल-हरा
5. भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थीं ?
(A) अन्ना राजम मल्होत्रा
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अरूणा असफ अली
(D) सुचेता क्रिपलानी
उत्तर- (A) अन्ना राजम मल्होत्रा
6. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो स्थल किस नदी के किनारे हैं ?
(A) रावी
(B) सिंधु
(C) सतलज
(D) व्यास
उत्तर- (B) सिंधु
7. माचिस में कौन सा केमिकल यूज होता है ?
(A) रेड फॉस्फोरस
(B) पोटास
(C) लेड
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A) रेड फॉस्फोरस
8. एशिया और अफ्रीका अलग होते हैं
(A)आल्पस पर्वत से
(B) स्वेज नहर से
(C) आटाकामा मे मरुस्थल से
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B) स्वेज नहर से
9. चूहा किस का नेशनल एनिमल है ?
(A) मोनाको
(B) पनामा
(C) सूरीनाम
(D) फिनलैंड
उत्तर-(A) मोनाको
10. दुनिया का वह कौन सा देश है जहां मच्छर नहीं होते ?
(A) नॉर्वे
(B) आयरलैंड
(C) आइसलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
उत्तर-(C) आइसलैंड
ये भी पढ़ें-
IIT Placement: IIT का यह कॉलेज छात्रों को बनाता है मालामाल, इस कोर्स को करने पर मिलता है करोड़ों
FCI Recruitment 2023: रखते हैं ये आप डिग्री, तो FCI में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी
.
Tags: Education news, Job and career