GK Questions : कौन सा है देश का सबसे बड़ा बैंक ?
GK Questions : सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे मार्क्स दिला सकते हैं. इसलिए इसलिए सामान्य ज्ञान पर फोकस करना जरूरी है. सामान्य ज्ञान के प्रश्न बदलते नहीं हैं. इन्हें एक बार याद कर लिया जाए तो सालों साल तक परीक्षाओं में काम आते रहेंगे. हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के टॉप 10 प्रश्न लेकर आए हैं. इन्हें याद कर लें.
1. किस देश में चलता है प्लास्टिक का नोट ?
(A) भारत में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) अमेरिका में
(D) श्रीलंका में
उत्तर- (B) ऑस्ट्रेलिया में
2. किस पेड़ के नीचे सोने से हो सकती है मौत ?
(A) नीम में
(B) पीपल में
(C) केले में
(D) आम में
उत्तर- (A) नीम में
3. देश का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) पंजाब नेश्नल बैंक
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर- (D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
4. अशोक चक्र पाने वाली पहली महिला कौन थीं ?
(A) नीरजा भनोट
(B) किरण बेदी
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) पुनिता अरोड़ा
उत्तर- (A) नीरजा भनोट
5. हेरोइन किस पदार्थ से बनाई जाती है ?
(A) भांग से
(B) अफीम पोस्ता से
(C) तम्बाकू से
(D) सुपारी से
उत्तर- (B) अफीम पोस्ता से
6. वॉटर पोलों खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 5 खिलाड़ी
(B) 7 खिलाड़ी
(C) 6 खिलाड़ी
(D) 8 खिलाड़ी
उत्तर- (B) 7 खिलाड़ी
7. “द रोड अहेड” किताब के लेखक कौन हैं ?
(A) बिल गेट्स
(B) मुकेश अंबानी
(C) एलन मस्क
(D) जेफ बेजोस
उत्तर- (A) बिल गेट्स
8. किस यूरोपीय देश के विश्वविद्यालय में पहली बार संस्कृत पीठ स्थापित की गई थी ?
(A) ब्रिटेन में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) इटली में
उत्तर- (C) जर्मनी में
9. अफगानिस्तान की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) नरेंद्र मोदी
उत्तर- (A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
10. किस राज्य का परंपरागत नृत्य मोहिनी अट्टम है ?
(A) आंध्र प्रदेश का
(B) तामिल नाडु का
(C) केरल का
(D) कर्नाटक का
उत्तर- (C) केरल का
ये भी पढ़ें
BDO Vs VDO Officer: BDO और VDO ऑफिसर में क्या होता है अंतर, कौन है अधिक पावरफुल? जानिए पूरी डिटेल
IAS Success Story: 16 साल की उम्र में खोई सुनने की शक्ति, पहले प्रयास में बनी IAS Topper, ऐसी है इनकी सफलता की कहानी
.
Tags: Education, Good news, Job and career
Sacred Games से Mirzapur तक, ये हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज, IMDb ने लगाया है TOP-50 का ठप्पा
World Environment Day: ग्रामीणों ने 1200 बीघा में बना डाला बालिका औषधी वन, सबसे बड़ा ऑक्सीजन सेंटर
Asia Cup में 3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, इस साल आधा दर्जन से अधिक मुकाबले, पहला इम्तिहान 10 दिन बाद