gyjrat board result declared: जीएसईबी एसएससी या कक्षा 10 वीं का परिणाम जांचने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Gujarat Board 10th Result: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 6 जून को सुबह 8 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं. GSEB SSC परिणाम जाँचने के लिए इन वेबसाइट्स gseb.org, gsebeservice.com पर जाएं. 10वीं का कुल पास प्रतिशत 65.18% है. 2021 में परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. 2020 में पास % 60.64 प्रतिशत था. पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत में इजाफा हुआ है.
10th result 2022 SSC Gujarat board: रिजल्ट के आंकड़ें
-कुल 772771 ने जीएसईबी एसएससी या कक्षा 10वीं की परीक्षा दी और कुल 503726 ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
-सूरत डायरेक्ट में पास प्रतिशत सबसे अधिक 75.64 फीसदी और पाटन जिले में सबसे कम 54.29% रहा.
-कुल 772771 ने जीएसईबी एसएससी या कक्षा 10वीं की परीक्षा दी और कुल 503726 ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
-इस साल 12090 उम्मीदवारों ने ए1 ग्रेड, 52992 उम्मीदवारों को ए2 ग्रेड, 93602 उम्मीदवारों ने बी1 ग्रेड और 130097 बी-2 ग्रेड हासिल की.
लड़कियों ने मारी बाजी
-कुल लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 84.67 प्रतिशत
-लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 89.23%
जीएसईबी एसएससी या कक्षा 10 वीं का परिणाम: कैसे जांचें
-बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-होमपेज पर एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-अपनी साख दर्ज करें और लॉग इन करें.
-आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर जारी किया जाएगा.
– भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी चेक करें और अपने पास रखें.
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) जीएसईबी ने शनिवार, 4 जून को जीएसईबी 12वीं या एचएससी जनरल स्ट्रीम के परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
DECLARED! Gujarat GSEB SSC Result 2022: गुजरात बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujrat news