नई दिल्ली. हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन जून 2021 में किया जा सकता है. 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रदेश के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने एक बयान में कहा कि हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाका आयोजन 15 जून 2021 से 20 जून 2021 के बीच किया जा सकता है. प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को जानकारी दी गई है.
शिक्षा मंत्री के अनुसार यदि कोई भी विद्यार्थी कोरोना के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता, तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए दूसरे सत्र में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 12वीं परीक्षा का शेड्यूल परीक्षा शुरू होने के 20 दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
1 जून 2021 को मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 20 अप्रैल 2021 से किया जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया और अभी परीक्षा के लिए नई तारीख की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
गौरतलब है कि राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई 23 मई 2021 को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक हुई थी. इसमें सभी राज्यों से बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर 25 मई 2021 तक लिखित सुझाव मांगे गए हैं. इसके बाद ही केंद्र की ओर से राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2021, 08:21 IST