हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 जून 2021 तक के लिए गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. पहले गर्मी की छुट्टियां 31मई 2021 तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब कोरोना मामलों को देखते हुए 15 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है. यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.
निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रोस्टर के अनुसार 50 फीसदी शिक्षक 1 जून 2021 से स्कूल आएंगे. स्कूल का समय सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक का होगा. इस दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं रहेगी.
जारी आदेश के अनुसार विद्यालय आने वाले शिक्षक अनिवार्य शैक्षणिक कार्य, रिपोर्ट कार्ड तैयार करना, परीक्षा परिणाम रजिस्टर तैयार करना, दाखिले से संबंधित कार्यों को पूरा करना और एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना. साथ ही शिक्षकों को ड्रापआउट होने की आशंका वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी संपर्क करना होगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार तय समय से पहले की राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. गर्मी की छुट्टियां 22 अप्रैल से 31 मई तक घोषित की गई थी, जिसे अब 15 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 28, 2021, 18:37 IST