नई दिल्ली. Hinduism Course: वाराणसी का संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (SSU) वर्तमान सत्र से हिंदू धर्म में दो साल का पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम शुरू करेगा. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि, SSU, हिन्दू धर्म पर कोर्स शुरू करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय होगा. जानकारों का कहना है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की भी इसी तरह का कोर्स शुरू करने की योजना है.
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का कहना है कि “एमए हिंदू अध्ययन के पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. पाठ्यक्रम को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें आईआईटी-कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर नचिकेता तिवारी, जेएनयू के प्रोफेसर रामनाथ झा, बीएचयू से सेवानिवृत्त प्रोफेसर कमलेशदत्त त्रिपाठी, ओडिशा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बृजकिशोर स्वाई, प्रोफेसर विंधेश्वरी प्रसाद मिश्रा और प्रोफेसर विजय शंकर शुक्ला शामिल हैं.”
Hinduism Course: पाठ्यक्रम के लिए वेबिनार आयोजित किया गया था
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि, दो वर्षीय एमए हिंदू अध्ययन पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए हाल ही में यूजीसी अध्यक्ष, प्रोफेसर डीपी सिंह, आरएसएस के दिग्गज डॉ कृष्ण गोपाल, स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती और देश के सभी संस्कृत विश्वविद्यालयों सहित दो दर्जन विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के संरक्षण में एक वेबिनार का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें-
UP PET: यूपी पीईटी के क्वेश्चन पेपर हुए जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
Army Bharti: यूपी सहित इन तीन राज्यों में सेना भर्ती रैली स्थगित, जानें डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banaras, Banaras Hindu University, Education, Hindu, University, Uttar pradesh news, Varanasi news