होम /न्यूज /education /Medical Education : बनना चाहते हैं डॉक्टर, पूरी दुनिया में इससे सस्ती MBBS की पढ़ाई कहीं और नहीं

Medical Education : बनना चाहते हैं डॉक्टर, पूरी दुनिया में इससे सस्ती MBBS की पढ़ाई कहीं और नहीं


Medical Education : रूस में कोर्स के बाद भी रुक कर जॉब सर्च कर सकते हैं.

Medical Education : रूस में कोर्स के बाद भी रुक कर जॉब सर्च कर सकते हैं.

Medical Education : एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं पर पैसे कम हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. दुनिया में कई ऐसे दे ...अधिक पढ़ें

Medical Education :डॉक्टर बनने का सपना देश के लाखों युवाओं का है. लेकिन जब पढ़ाई की बात आती है तो बजट के चलते सपने बिखरते हुए दिखते हैं. मेडिकल कॉलेज की फीस दे पाना कई परिवारों के बस की बात नहीं. लेकिन चिंता की बात नहीं है. कई ऐसे देश हैं जहां बेहद कम ट्यूशन फीस में मेडिकल की पढ़ाई की जा सकती है. बस मेडिकल कोर्स के बाद भारत में प्रैक्टिस के लिए एक परीक्षा पास करनी होती है. बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी जैसे कोर्स दुनियार भर के मेडिकल छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. एमबीबीएस के बराबर दर्जनों ऐसे कोर्स हैं जिनकी फीस भारत के मुकाबले काफी कम है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों में मेडिकल कोर्स के फीस स्ट्रक्चर की जानकारी देंगे.

1. रूस

मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस सबसे कम खर्चीली जगहों में से एक है. अधिकांश यूरोपीय देशों के मुकाबले रूस में काफी कम फीस में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है. रूस अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 15000 रुपये तक स्कॉलरशिप भी देता है. रूसी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. रूस में मेडिकल की पढ़ाई की ट्यूशन फीस तीन से पांच लाख रुपये प्रति वर्ष तक आती है. रूस विदेशी छात्रों को पढ़ाई के दौरान काम करने का भी मौका देता है. साथ ही पढ़ाई खत्म होने के बाद 180 दिन तक जॉब सर्ज का भी अवसर प्रदान करता है.

2. किर्गिस्तान

बेहद कम खर्च में मेडिकल का कोर्स करने की चाह रखने वाले छात्रों के लि किर्गिस्तान बेस्ट जगह है. किर्गिस्तान अंग्रेजी माध्यम में एमबीबीएस कोर्स ऑफर करता है. किर्गिस्तान में एमबीबीएस कोर्स करने का खर्च 12 से 18 लाख रुपये तक आता है.

3. बांग्लादेश

बांग्लादेश में एमबीबीएस की पढ़ाई करना भी बेहद कम खर्चीला है. यदि आपके 12वीं में 60 फीसदी मार्क्स हैं तो बांग्लादेश में दाखिला ले सकते हैं. सार्क देशों के छात्रों के लिए बांग्लादेश में सार्क कोटा है. बांग्लादेश में पांच साल के मेडिकल कोर्स की फीस 42 लाख रुपये तक है.

4. नेपाल

मेडिकल की पढ़ाई के लिए नेपाल भी अच्छी और सस्ती जगह है. नेपाल में एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस लगभग 40 से 60 लाख रुपये है. यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है. नेपाल से मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट पास होने के साथ 12वीं में कम से कम 60 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.

5. बेलारूस

बेलारूस एक छोटा सा देश है. लेकिन यहां मेडिकल की पढ़ाई कराने वाले शीर्ष शिक्षण संस्थान हैं. बेलारूस के मेडिकल कॉलेज को NMC और WHO की मंजूरी हासिल है. भारतीय छात्रों के लिए इसलिए भी यह अच्छा है क्योंकि यहां पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में होती है. बेलारूस में मेडिकल कोर्स की ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 4 से 5 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें

Agniveer Bharti 2023 : ITI और डिप्लोमा पास आउट भी बन सकते हैं अग्निवीर, अग्निपथ भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव
Career Tips: उम्र- 18 साल, कोर्स की अवधि- 10 दिन, IIM में तुरंत करें अप्लाई

Tags: Education news, MBBS, Medical Education

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें