होम /न्यूज /education /Career in PhD in Biology: बायोलॉजी में पीएचडी करके भी बना सकते हैं बेहतरीन करियर, देखें पूरी जानकारी

Career in PhD in Biology: बायोलॉजी में पीएचडी करके भी बना सकते हैं बेहतरीन करियर, देखें पूरी जानकारी

Career Tips: कैंडिडेट के पास मास्टर डिग्री में कम से कम 55% मार्क्स होने ज़रूरी हैं.

Career Tips: कैंडिडेट के पास मास्टर डिग्री में कम से कम 55% मार्क्स होने ज़रूरी हैं.

Career in PhD in Biology: बायोलॉजिस्ट का काम पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काफी ज़रूरी माना जाता है. इस कोर्स में पीएचडी कर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैंडिडेट्स का बायोलॉजी या उससे जुड़े सब्जेक्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना बेहद ज़रूरी है.
पीएचडी इन बायोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट पास मास्टर डिग्री में कम से कम 55% मार्क्स होने ज़रूरी हैं.
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 5% मार्क्स की छूट दी जाती है.

नई दिल्लीः Career in PhD in Biology: पीएचडी इन बायोलॉजी का कोर्स लगभग 3 से 5 साल तक की समय सीमा का है. ये डॉक्टरेट लेवल का एक फुल-टाइम कोर्स है. पीएचडी इन बायोलॉजी कोर्स खासतौर से माइक्रोऑर्गेनिज्म और उनके परिवेश पर रिसर्च से जुड़ा हुआ है. बता दें, बायोलॉजिस्ट अपने काम के संदर्भ में मानवता के लिए काफी योगदान देते हैं.

इस फील्ड के कैंडिडेट मनुष्यों और जानवरों में उत्पन्न होने वाले वायरस, बैक्टीरिया पर रिसर्च करते हैं. ताकि और लोगों को ये बात समझाई जा सके कि वे कैसे फैलते हैं और उन्हें कैसे कंट्रोल में किया जा सकता है. बायोलॉजिस्ट का काम पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काफी ज़रूरी माना जाता है. इस कोर्स में पीएचडी करने के बाद किसी भी कैंडिडेट को एक अच्छे जॉब प्रोफाइल पर नौकरी मिल सकती है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. कैंडिडेट्स का बायोलॉजी या उससे जुड़े सब्जेक्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना बेहद ज़रूरी है.
2. पीएचडी इन बायोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट के पास मास्टर डिग्री में कम से कम 55% मार्क्स होने ज़रूरी हैं.
3. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 5% मार्क्स की छूट दी जाती है.
4. इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम में भी यूनिवर्सिटी के हिसाब से स्कोर करना होता है, ये स्कोर या तो यूनिवर्सिटी तय करती है या यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं द्वारा आयोजित किया जाता है.

एडमिशन प्रक्रिया

1: रजिस्ट्रेशन
1. कैंडिडेट्स को संबंधित विश्वविद्यालय के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा.
2. ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
3. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उससे अच्छी तरह चेक कर लें.
4. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
5. क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की पेमेंट आसानी से कर सकते हैं.

2: एंट्रेंस एग्जाम
1. कैंडिडेट को पीएचडी इन बायोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है.
2. पीएचडी इन बायोलॉजी के लिए एडमिशन प्रोसेस यूजीसी- नेट, सीएसआईआर-यूजीसी नेट, गेट आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर ही पूरी तरह से निर्भर करता है. एलिजिबल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के आधार पर चुना जाता है.

यहां से करें कोर्स

  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
  • भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर
  • बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, पिलानी
  • मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़

कोर्स के बाद क्या होगी जॉब प्रोफाइल और सैलरी
1. माइक्रोबायोलॉजिस्ट- सैलरी 4,00,000 (प्रति वर्ष)
2. नेचुरल साइंस मैनेजर- सैलरी 6,00,000 (प्रति वर्ष)
3. रिसर्च बायोलॉजिस्ट सैलरी 4,00,000 (प्रति वर्ष)
4. प्रोफेसर- सैलरी 2,00,000 (प्रति वर्ष)

ये भी पढ़ें-
SBI PO Recruitment 2022: स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज ही करें आवेदन
Celeb Education: साइंस स्टूडेंट थे अमिताभ बच्चन, देखा था इंजीनियर बनने का ख्वाब

Tags: Career, Career Guidance, Job and career, Top 10 career tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें