how to make effective cv: अच्छी सीवी होने से जॉब्स के लिए अप्लाई करने पर जल्दी शॉर्टलिस्ट हो सकते हैं.
how to make effective cv: फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन. प्रोफेशनल करियर में सबसे पहली चीज तो सामने आती है वह है आपकी सीवी यानी करिकुलम विटे. इसे रेज्यूमे भी कहते हैं. यानी दो-तीन पेज का बायोडाटा जो आपके बारे में सब कुछ बयां करता है. कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि फलां जगह सीवी भेजी थी, लेकिन रिप्लाय ही नहीं आया.
ऐसा इसलिए भी होता है कि आपकी सीवी में वह आकर्षण नहीं होता है, जो संबंधित व्यक्ति को आकर्षित कर सके. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप अपनी सीवी इस तरह से बनाइए कि पहला पड़ाव आसानी से पार हो सके. आइए पहले समझते हैं कि सीवी में क्या-क्या महत्वपूर्ण बातें होनी चाहिए.
– सीवी में सबसे जरूरी कि आपके बारे में पर्सनल बातें जैसे- नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल आईडी आदि प्रमुखता से रखें.
– एजुकेशन कहां तक है, प्रोफेशनल एजुकेशन, रिसर्च किया है तो जरूर मेंशन करें, डिग्री के बारे में सारी जानकारी डिटेल में लिखें.
– वर्क एक्सपीरियंस है तो उसे सिलसिलेवार जरूर मेंशन करें.
– आप क्या कर सकते हैं या आपकी खासियत क्या है, यानी स्किल्स के बारे में लिखें.
– अपने अचीवमेंट के बारे में बताएं.
– कितनी भाषाएं जानते हैं उसके बारे में भी लिखें.
अब आपको बता रहे हैं कि Canva से आकर्षक सीवी बनाने का तरीका
– सबसे पहले Canva.com पर signup कर लें
– Signup के बाद कुछ interface मिलेग. किसी पर भी क्लिक करने के बाद Canva के dashboard पर पहुंच जाएंगे.
– Canva के Dashboard में दाईं ओर में search box दिखेगा. यहां आपको CV टाइप करना होगा. उसके बाद आपको Resume पर टैप करना है.
– Resume पर क्लिक करते ही CV के कई templates शो हो जाएंगे. इनमें से किसी को भी चुन लीजिए. यहां एक बात ध्यान रखना है कि अधिकतर CV के template पेड हैं. अगर आप पेड वाले लेना चाहते हैं तो आपको पेमेंट करना होगा. अगर ऐसा नहीं है तो यहां फ्री templates को import कर लीजिए.
– template को इंपोर्ट करते ही editing का panel भी मिल जाएगा. इसकी मदद से आप सीवी पर कुछ भी लिख सकते हैं.
– सीवी में अपने मन माफिक डिटेल को भर दें.
जब आपका CV तैयार हो जाए तो ऊपर दाईं ओर डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगा, जिसकी मदद से CV PDF में डाउनलोड हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
नीट 2022 का रिजल्ट जल्द, जानें यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों का कट ऑफ
GAIL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मंगलवार से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
.
Tags: Career, Education, Education news, Jobs