नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यह फैसला कोरोना के चलते लिया गया है. सीए फाइनल की परीक्षा 21 मई और इंटरमीडिएट की 22 मई से शुरू होनी थी. आईसीएआई ने इसकी घोषणा ट्वीट करके की है. आईसीएआई ने अपने नोटिस में कहा है कि परीक्षाओं की नई तिथियां तय करने से पहले कोरोना महामारी की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी. नई तारीखों की घोषणा परीक्षा से कम से कम 25 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर की जाएगी.
आईसीएआई ने इसके अलावा सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में भी छात्रों को बड़ी राहत दी है. अब छात्रों को 12वीं के एडमिट कार्ड की कॉपी अपलोड करने और अप्लीकेशन डिक्लेयरेशन फॉर्म अटेस्ट कराने की अनिवार्यता में छूट देने की घोषणा की है. आईसीएआई ने इस बात पर गौर किया है कि कोरोना महामारी के चलते देश के बहुत से शिक्षा बोर्ड्स ने परीक्षाएं स्थगित करते हुए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 21:09 IST