होम /न्यूज /education /IIM इंदौर के छात्रों पर नोटों की बारिश! होनहार स्टूडेंट को मिला 1.14 करोड़ का सैलरी पैकेज

IIM इंदौर के छात्रों पर नोटों की बारिश! होनहार स्टूडेंट को मिला 1.14 करोड़ का सैलरी पैकेज

फाईल फोटो इंदौर IIM

फाईल फोटो इंदौर IIM

IIM इंदौर में एमबीए के समतुल्य पाठ्यक्रम के सबसे होनहार छात्र को 1.14 करोड़ रुपये की सालाना जॉब ऑफर की पेशकश की गई है. ...अधिक पढ़ें

अभिलाष मिश्रा

इंदौर. भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM इंदौर के किसी एक सबसे होनहार छात्र को 1.14 करोड़ रुपये की सालाना पैकेज वाली नौकरी मिलेगी. इसके लिए बकायदा इंदौर आईआईएम के पास ऑफर लेटर आ चुका है. यह बात इंदौर शहर में काफी सुर्खियों में है. एक ओर जहां कुछ युवा रोजगार को लेकर परेशानी की बात करते हैं. तो वहीं, कई युवा ऐसे भी हैं जो अपने हुनर के दम पर नामुमकिन को भी मुमकिन बना देते हैं.

IIM इंदौर में एमबीए के समतुल्य पाठ्यक्रम के सबसे होनहार छात्र को 1.14 करोड़ रुपये की सालाना जॉब ऑफर की पेशकश की गई है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने के लिए प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हम आईआईएम इंदौर में विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और विद्यार्थियों को स्थायी मूल्य प्रदान कर के, अपने उद्योग संबंधों (इंडस्ट्री-कनेक्ट) को मजबूत करने के लिए सदा दृढ़ रहे हैं. चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हुए हमारे विद्यार्थियों के द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है.

मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अंतिम प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता कंपनियों ने आईआईएम इंदौर के छात्रों को कंसल्टेंसी सेक्टर में सर्वाधिक 29 प्रतिशत रोजगार के प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्हें सामान्य प्रबंधन और परिचालन क्षेत्र में 19 प्रतिशत, फाइनेंस सेक्टर में 18 प्रतिशत, सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में 18 प्रतिशत और इंफॉर्मेशन टेक्नालजी और एनालिटिक्स क्षेत्र में 16 प्रतिशत रोजगार प्रस्ताव दिए गए हैं. इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान 160 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने आईआईएम इंदौर के 568 विद्यार्थियों को औसत आधार पर 30.21 लाख रुपये का वेतन प्रस्ताव दिया है. इनमें दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) के छात्र शामिल हैं.

बता दें कि, इंदौर आईआईएम से हर साल बड़ी संख्या में होनहार विद्यार्थी पासआउट होते हैं. इस वजह से यहां कंपनियां प्लेसमेंट के लिये आती हैं और होनहार विद्यार्थियों को जॉब के बेहतर ऑफर प्रदान करती हैं.

Tags: IIM, Indore news, Job news, Mp news, Salary break-up

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें