IIT Patna Course: आईआईटी पटना ने नए ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं.
IIT Courses without JEE: अगर आप आईआईटी में पढ़ने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जेईई एडवांस या गेट जैसी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है. आईआईटी पटना ने नए कोर्स शुरू किए हैं. जिसके लिए किसी भी प्रकार परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. आईआईटी पटना के सीईपी-क्यूआईपी सेंटर और माइक्रोटेक ने मिलकर यह नए कोर्सेज चालू किए हैं.
संस्थान का इन कोर्सेज को शुरू करने का उद्देश्य ये है कि इससे छात्रों और प्रोफेशनल्स को उनकी स्किल्स सुधारने में मदद मिलेगी. आईआईटी पटना के ये कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू किए गए है. यह कोर्स ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगे. कक्षाएं आईआईटी पटना के शिक्षक ही लेंगे.
कौन-कौन से शुरू हुए हैं कोर्स
संस्थान ने ऑनलाइन कोर्सेज में एग्जीक्यूटिव एमटेक, एग्जीक्यूटिव एमबीए जैसे कोर्स शुरू किए गए हैं. छात्र वीडियो लेक्चर और डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से इन क्लासेज का लाभ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Toughest Exam in the World: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, 10 घंटे तक चलता है एग्जाम, चीटिंग करने पर जेल
Free Cheapest University: सस्ती फीस में यहां से कर सकते हैं मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढाई, देखें पूरी लिस्ट
.