JAC Jharkhand Board 10th Result 2022 Link on www.jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: जेएसी 10वीं कक्षा के छात्र अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, www.jac.nic.in, www.jacresults.com और hindi.news18.com पर चेक करें.
JAC 10th Result 2022 LIVE: झारखंड अकादमिक काउंसिल रांची (JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL RANCHI) झारखंड शैक्षणिक परिषद रांची (EDUCATION BOARD INSTITUTE Jharkhand) ने आज JAC बोर्ड की 10वीं का परिणाम (JAC Board 10th Result 2022) जारी कर दिया. जेएसी 10वीं कक्षा के छात्र अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, www.jac.nic.in या www.jacresults.com पर चेक कर सकेंगे. Jharkhand Board 10th Result 2021 में 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे. जिनमें 95.96 (2,16,566) फीसदी छात्राएं और 95.90 (1,99,358) फीसदी छात्र थे.
अधिक पढ़ें ...
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सबसे अच्छा रिजल्ट कोडरमा जिले का रहा. कोडरमा के 98.126% छात्र पास हुए हैं. दूसरे स्थान पर 97.298% के साथ हजारीबाग रहा है.
गिरिडीह के 97.215% बच्चों ने पास करते हुए अपने जिले को तीसरे नंबर पर है. सुविधाओं से लैस झारखंड की राजधानी रांची पास प्रतिशत की इस दौड़ में छठे नंबर पर रही है. राजधानी के 96.911 फीसदी बच्चे दसवीं बोर्ड परीक्षा पास कर सके हैं.
सामान्य जाति के 261672 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें से 248759 पास हुए. पास प्रतिशत 95.06 रहा.
अनुसूचित जाति के 15673 छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें 14944 बच्चे पास हुए. पास प्रतिशत 95.34 रहा.
अनुसूचित जनजाति के 42694 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें 41044 बच्चे पास हुए. पास प्रतिशत 96.13 रहा.
पिछड़ी जाति के 49167 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें से 47771 बच्चे पास हुए. पास प्रतिशत 91.16 रहा.
अत्यंत पिछड़ी जाति के 21892 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें से 21374 बच्चें पास हुए. पास प्रतिशत 97.63 रहा.
ये हैं JAC मैट्रिक के टॉपर
रैक-1, तनु कुमारी- 490 मार्क्स, प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर
रैक-1, तानिया शाह- 490 मार्क्स, कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
रैक-1, रिया कुमारी- 490 मार्क्स, गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
रैक-1, निशा वर्मा- 490 मार्क्स, इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग
रैक-1, निशु कुमारी- 490 मार्क्स, कार्मेल हाई स्कूल चंक्रधरपुर
रैक-1, अभिजीत शर्मा- 490 मार्क्स, एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर
जैक 10वीं बोर्ड के सेकंड टॉपर
रैक-2 राहुल रंजन तिवारी- 489 मार्क्स, सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
रैंक-2 श्वेता कुमारी गुप्ता- 489 मार्क्स, स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
जैक 10वीं बोर्ड के थर्ड टॉपर
रैंक-3 शिवम कुमार- 488 मार्क्स- स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
रैंक-3 रीना कुमारी- 488 मार्क्स -प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी
रैंक-3 खुशी कुमारी- 488 मार्क्स- उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
रैंक-3- विशाल कुमार शर्मा- 488 मार्क्स- सनरेज हाईस्कूल, पालोजॉरी
रैंक-3- अभिजीत कुमार – 488 मार्क्स- उत्क्रमित हाईस्कूल, मोदीदीह
रैंक-3- मनीषा कुमारी- 488 मार्क्स, उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
1 कोडरमा 98.126 प्रतिशत
2 हजारीबाग 97.298 प्रतिशत
3 गिरिडीह 97.215 प्रतिशत
4 पलामू 97.125 प्रतिशत
5 चतरा 97.077 प्रतिशत
6 रांची 96.911 प्रतिशत
7 गोड्डा 96.590 प्रतिशत
8 बोकारो 96.380 प्रतिशत
9 धनबाद 95.970 प्रतिशत
10 गढ़वा 95.738 प्रतिशत
11 गुमला 95.572प्रतिशत
12 सरायकेला 95.235 प्रतिशत
13 लोहरदगा 95.150प्रतिशत
14 खूंटी 95.049 प्रतिशत
15 ईस्ट सिंहभूम 94.851 प्रतिशत
16 देवघर 94.660 प्रतिशत
17 रामगढ़ 94.603प्रतिशत
18 सिमडेगा 94.435 प्रतिशत
19 लातेहार 93.966 प्रतिशत
20 साहेबगंज 92.060प्रतिशत
21 पाकुर 91.990 प्रतिशत
22 वेस्ट सिंहभूम 91.873प्र तिशत
23 दुमका 91.336 प्रतिशत
24 जामताड़ा 90.441प्रतिशत
छात्र झारखंड 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं.
छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट 10 से 15 दिनों के भीतर स्कूल से प्राप्त कर सकेंगें. हांलाकि यदि आप किसी दूसरे विद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर जारी स्कोरकार्ड से एडमिशन ले सकते हैं.
1. अभिजीत कुमार, जमशेदपुर
2.तनुकुमार, + २ हाईस्कूल बोरीजोर
3.तान्या साह, Carmel highschool चक्रधरपुर
4 रिया कुमार, girls hig school हजारीबाग
5निशा बरमा, Indira Gandhi Balika high school हजारीबाग
6 निशु कुमारी, कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर
7 राहुल, ranjan Latehar
8 श्वेता कुमारी, Gupta tandwa harihar ganj
9 शिवन कुमार
10 रीना कुमारी, tundi dhanwad
साल 2020 में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने टॉपर को 1 लाख और दूसरे नंबर के टॉपर को 75 और तीसरे नंबर के टॉपर को 50 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी. इस साल भी ऐसा कुछ होगा या नहीं, इस पर अभी घोषणा की जानी बाकी है.
झारखंड बोर्ड 10वीं में पहले नंबर से 10वें नंबर तक के टॉपर्स में कुल 147 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है.
छात्रों की संख्या – 1,83,591
छात्राओं की संख्या – 2,07,507
सफल छात्रों की संख्या – 1,75,720
सफल छात्राओं की संख्या – 1,98,175
सफल छात्रों का प्रतिशत – 95.71 फीसदी
सफल छात्राओं का प्रतिशत – 95.50 फीसदी
अभी तक इस बारे में कुछ जारी नहीं किया गया है. ना ही प्रेस कान्फ्रेंस में कुछ बोला गया है.
टॉपर्स-
अभिजीत शर्मा , जमशेदपुर
तान्या साह
रिया कुमारी
निशा वर्मा
छात्र पास- 95.71%
छात्राएं पास- 95.50%
नीचे देखें सभी आंकड़े-
माध्यमिक परीक्षा में 3.81 लाख छात्र शामिल
-3.73. 893 लाख उत्तीर्ण
-फर्स्ट डिवीजन- 2 लाख 25 हजार 845
-सेकंड डिविजन- 1लाख 24 हजार 33120
-थर्ड डिविजन- 23.हजार 524
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) से शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जारी कर दिया है.
जेएसी बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इससे पहले जेएसी 10वीं के रिजल्ट 2022 का समय दोपहर 2:30 बजे था.
चेयरमैन अनिल कुमार महतो भाषण दे रहे हैं.