नई दिल्ली (JAC 12th Result 2022). झारखंड बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के परिणाम आज जारी किए हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 1,90,813 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उनमें से 97.43% विद्यार्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं. वहीं, इंटर कॉमर्स में कुल 24,313 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिनमें से 92.75% उत्तीर्ण हुए हैं.
झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 आर्ट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन खूंटी का रहा है. 99.27% पास प्रतिशत के साथ खूंटी टॉप पर रहा, जबकि 92.110 फीसदी के साथ पाकुड़ सबसे अंतिम पायदान पर रहा है. वहीं, झारखंड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 की बात करें तो जामताड़ा 98.180 फीसदी सफलता दर के साथ पहले नंबर पर है. सबसे खराब प्रदर्शन गोड्डा जिले का रहा. यहां पास प्रतिशत मजर 75 फीसदी रहा है.
कला संकाय में जिला वार छात्रों का पास प्रतिशत
खूंटी- 99.27%
लोहरदगा- 99.21%
सिमडेगा- 98.93%
हजारीबाग- 98.75%
गुमला- 98.67%
कोडरमा- 98.64%
सरायकेला- 98.38%
चतरा- 98.23%
बोकारो- 98.07%
लातेहार- 98.06%
वाणिज्य संकाय में जिला वार पास प्रतिशत
जामताड़ा- 98.18%
लोहरदगा- 97.14%
लातेहार- 96.91%
हजारीबाग- 96.87%
कोडरमा- 96.33%
गुमला- 96.07%
खूंटी- 95.53%
रांची- 95.53%
पलामू- 94.80%
पाकुड़- 93.81%
ये भी पढ़ें:
English Speaking Tips: 7 दिनों में अंग्रेजी लिखना-बोलना कैसे सीखें? काम आएंगे ये टिप्स
Schools Reopening: समर वेकेशन खत्म होने से पहले बच्चों को सिखाएं ये चीजें, कोविड से होगा बचाव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th results, JAC, Jharkhand board result, झारखंड