JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में शामिल कॉमर्स और आर्ट्स के लाखों छात्रों का इंतजार कल खत्म हो सकता है. दरअसल, उम्मीद है कि झारखंड बोर्ड कल यानी 30 जून को 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट (Jharkhand Board Result 2022) जारी कर सकता है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र अपने रोल कोड की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कक्षा 10वीं और 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने के बाद अब कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट भी घोषित करेंगे.
बता दें कि झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है. वहीं झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 33 फीसदी अंक चाहिए होंगे. अगर किसी छात्र को एक या दो विषय में पासिंग मार्क्स से कम अंक हासिल होता है तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है. वहीं, दो से अधिक विषयों में 33 नंबर से कम आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
आपके पास है ये डिग्री, तो BOB में पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें आवेदन
पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए कल जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें डिटेल
JAC 12th Result 2022: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
वेबसाइट की होमपेज पर जाकर Jharkhand 12th Arts/Commerce Result वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
लॉगइन करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
छात्र रिजल्ट में दी गई जानकारी चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th results, Board result, JAC