JAC Jharkhand Board 12th Commerce Result 2022: जेएसी इंटर का परिणाम 2022 कला और वाणिज्य के लिए आज जारी किया जाएगा. जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
JAC Jharkhand Board 12th Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) JAC कक्षा 12 परिणाम 2022 आज, 30 जून, 2022 जारी कर दिया गया. JAC 12वीं का परिणाम 2022 झारखंड बोर्ड फॉर आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जारी होगा.
छात्र जेएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 आर्ट्स और जेएसी कॉमर्स रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
अधिक पढ़ें ...
झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर 2022 का खिताब निक्की कुमारी (Nikki Kumari JAC Topper) ने अपने नाम किया है.
-डीवीसी हाईस्कूल चंद्रपुरा की निक्की को 500 में से 478 अंक मिले हैं.
-दूसरे स्थान पर चास की श्रेया पांडेय (Shreya Pandey) 477 अंक के साथ हैं.
-तीसरे पायदान पर रांची की नुसरत जहां (Nusrat Jahan) हैं, जिन्हें 475 अंक मिले हैं.
जामताड़ा 98.18%
लोहरदगा 97.14%
लातेहार 96.91
हजारीबाग96.87%
कोडरमा96.33%
गुमला 96.07%
खूंटी 95.53%
रांची 95.53%
पलामू 94.80
पाकुड़ 93.81%
कॉमर्स
कुल पास- 92.75
लड़के- 91.29
लड़कियां- 94.49
वोकेशनल
कुल पास प्रतिशत 92.13 % रहा.
कुल 506 में से 468 पास हुए.
आर्ट्स
कुल पास प्रतिशत- 97.43
लड़के- 96.94
लड़कियां- 97.76
कुल पास- 92.75
लड़के- 91.29
लड़कियां- 94.49
कॉमर्स में कुल 24,313 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से 92.75% छात्र उत्तीर्ण हुए.
कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों की संख्या- 23,722
प्रथम श्रेणी- 18,252
सेकंड डिविजन- 3.683
थर्ड डिविजन- 66
कुल उत्तीर्ण छात्र- 22.001
कॉमर्स स्ट्रीम में 92.75% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
झारखंड का परिणाम जल्द ही कभी भी घोषित किया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री अभी तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. जेएसी इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजों में और देरी होने की उम्मीद है. रिजल्ट की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से रिजल्ट जारी होने की बात कही जा रही है.
जेएसी इंटर आर्ट्स परिणाम पास प्रतिशत: 90.71%
जेएसी इंटर कॉमर्स रिजल्ट पास प्रतिशतः 90.33 फीसदी
hindi.news18.com के अलावा यहां चेक करें रिजल्ट
-jac.jharkhand.gov.in
-jacresults.com
-results.nic.in
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का इंतजार किया जा रहा है, रिजल्ट जारी होने में थोड़ी देर लगेगी.
जेएसी बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होगी.
-रोल नंबर
-रोल कोड
झारखंड बोर्ड 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. जो छात्र 33% अंक प्राप्त नहीं करेंगे, वे JAC 12 परिणाम 2022 कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
जेएसी बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 और आर्ट्स को मिलाकर करीब 3 लाख स्टूडेंट्स के लिए जारी होगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि झारखंड का रिजल्ट तय समय से दस -पन्द्रह मिनट देर से आ सकता है.
झारखंड बोर्ड ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो JAC 12th Arts Commerce Result 2022 जारी करेंगे. झारखंड बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स वो ऑफिशियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.
JAC Jharkhand Board 12th Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) JAC कक्षा 12 परिणाम 2022 आज, 30 जून, 2022 जारी कर दिया गया. JAC 12वीं का परिणाम 2022 झारखंड बोर्ड फॉर आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जारी होगा.
छात्र जेएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 आर्ट्स और जेएसी कॉमर्स रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.